मैहतपुर में स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन , माउंट एवरेस्ट स्कूल के बच्चों ने दिया स्वदेशी अपनाओ का संदेश

Swadeshi Pledge Run organized in Mehatpur
Students of Mount Everest School gave the message of adopting Swadeshi products.
 
Swadeshi Pledge Run organized in Mehatpur Students of Mount Everest School gave the message of adopting Swadeshi products.

ऊना।  स्वदेशी जागरण मंच जिला ऊना के तत्वावधान में मैहतपुर स्थित माउंट एवरेस्ट स्कूल में शनिवार को “स्वदेशी संकल्प दौड़” का सफल एवं गरिमामय आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों के माध्यम से समाज में स्वदेशी विचारधारा के प्रति जागरूकता फैलाना तथा आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाना रहा।

इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने “स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ” जैसे प्रेरणादायी नारों से युक्त तख्तियां हाथों में लेकर रेलवे रोड मैहतपुर से मेन बाजार मैहतपुर तक अनुशासित एवं उत्साहपूर्ण ढंग से स्वदेशी संकल्प दौड़ निकाली। दौड़ के दौरान क्षेत्रवासियों में स्वदेशी के प्रति सकारात्मक संदेश प्रसारित हुआ।

hiluio

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के एमडी सुभाष राणा ने विद्यार्थियों से दैनिक जीवन में स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का आह्वान किया। वहीं विद्यालय की प्रधानाचार्या किरण राणा ने कहा कि विद्यालय स्तर पर बच्चों को नियमित रूप से स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग के लिए प्रेरित किया जाएगा तथा प्रार्थना सभाओं के माध्यम से भी इस विषय पर निरंतर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

jiopio

स्वदेशी जागरण मंच जिला ऊना के जिला पूर्णकालिक प्रशिक्षक सत्यदेव शर्मा विशेष रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि स्वदेशी केवल एक आर्थिक आंदोलन नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण से जुड़ा हुआ व्यापक विचार है, जिसे अपनाकर ही देश को वास्तविक अर्थों में आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों में राष्ट्रभक्ति, आत्मनिर्भरता और स्वदेशी के प्रति सकारात्मक सोच विकसित हुई, जो भविष्य में समाज और राष्ट्र के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।

Tags