स्वर्णोदय समारोह: समृद्ध उत्तर प्रदेश-समृद्ध भारत का आयोजन

Swarnodaya Samaroh: Organizing a prosperous Uttar Pradesh-prosperous India
 
Swarnodaya Samaroh: Organizing a prosperous Uttar Pradesh-prosperous India
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।गोमती नगर स्थित होटल रेनसां में 'द इंस्टीट्यूट ऑफ कोस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया' (ICMAI) लखनऊ चैप्टर द्वारा स्वर्णोदय समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन ICMAI के 50वीं वर्षगांठ के मौके पर हुआ और इसका मुख्य उद्देश्य 'समृद्ध उत्तर प्रदेश-समृद्ध भारत' की थीम को प्रमोट करना था। समारोह का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया और 'स्वर्णोदय' नामक स्मारिका का विमोचन भी किया। 


समारोह के पहले सत्र में कई महत्वपूर्ण गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। ICMAI के प्रेसीडेंट सीएमए बिभूति भूषण नायक, आईसीएमएआई सेंट्रल काउंसिल के सदस्य सीएमए एम के आनंद और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश के विकास और भविष्य की संभावनाओं पर अपने विचार साझा किए। बिभूति भूषण नायक ने सीएमए की भूमिका को विस्तार से समझाते हुए कहा कि आज के समय में सीएमए शासन में मूल्य सृजन कर रहे हैं और पावर सेक्टर में भी बेहतर प्रबंधन का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि न्यू इन्कम टैक्स बिल-2025 में सीएमए को एकाउंटेंट की परिभाषा में शामिल किया जाना चाहिए। 

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि सीएमए भारत के उद्योग जगत की रीढ़ हैं। उन्होंने इस अवसर पर अपने अनुभव साझा करते हुए सीएमए की 50वीं वर्षगांठ पर उन्हें बधाई दी। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्ष्य 'भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर और उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने' की दिशा में काम करने का संदेश दिया।

उत्तर प्रदेश में विकास की दिशा

इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने उत्तर प्रदेश में हो रहे बदलावों पर अपनी राय दी। अपोलो हॉस्पिटल लखनऊ के सीएफओ सीएमए रोहित कुमार ने हेल्थकेयर सेक्टर की दिशा और दशा पर बात की। यूपी मेट्रो रेल कार्पोरेशन के फाइनेंस डायरेक्टर सीएमए शील कुमार मित्तल ने मेट्रो प्रोजेक्ट्स के प्रबंधन और लागत नियंत्रण पर ध्यान केंद्रित किया। वहीं सीएमए सुनील कुमार सिंह ने इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में भारत की प्रगति को सराहा और कहा कि यूपी में वन ट्रिलियन इकनॉमी का सपना अब सच हो सकता है। 

आईसीएमएआई नॉर्दर्न इंडिया रीजन काउंसिल के वाइस चेयरमैन सीएमए एसएन मित्तल ने कर्म प्रधान जीवन की आवश्यकता पर जोर दिया और सफलता पाने के लिए निरंतर मेहनत की बात की। 

समारोह का दूसरा सत्र

समारोह के दूसरे सत्र में कई और विशेषज्ञों ने अपने विचार रखे। पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस रेग्युलेटरी बोर्ड के सदस्य सीएमए अंजनी कुमार तिवारी, सब्सटेनबिलिटी कंसल्टेंट आमिर राजा और अन्य ने यूपी में पर्यावरणीय और आर्थिक स्थिरता की दिशा में आवश्यक कदमों पर चर्चा की। 

इस समारोह ने लखनऊ चैप्टर की 50 वर्षों की स्वर्णिम यात्रा को याद किया और यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के आर्थिक और सामाजिक विकास की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। 
समापन पर सभी को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया, और इस कार्यक्रम ने एक बार फिर सीएमए की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर किया।

Tags