सुरभि कन्या शक्ति सम्मान से नवाजी गई हुनरमंद बेटियां

स्वरा त्रिपाठी, रंगकर्मी / टी वी कलाकार- दुआ फातिमा , सिया सिंह, मॉडल - अंशिका राय, एन सी सी कैडेट-मन्नत अशरफ शेख , तैराक खिलाड़ी - जन्नत अशरफ शेख, चित्रकार -इवलीन कौर , गौरैया रक्षक - अर्शजोत कौर, कथक नृत्यांगना - शिक्षा अग्रवाल, आराध्या दूबे, गनीव सलूजा , अनाया गौतम ,काशवी शर्मा, खुशप्रीत कौर, कृतिका सिंह चौहान आदी 15 होनहार बेटियों को सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर मुख्य अतिथि वरिष्ठ रचनाकार/ समाजसेवी पायल सोनी ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी कार्य करने को जिजीविषा बहुत कम लोगो में देखने को मिलती है। जीवन के प्रति यह अटूट संकल्प ही हमें आगे बढ़ने कि प्रेरणा देता है। ऐसे ही प्रेरणादायक व्यक्तित्व है , शैलेंद्र गम्भीर जो गंभीर बीमारी से जूझते हुए भी समाज में उत्कृष्ट कार्य कर रहें हैं ।
विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ रचनाकार संजय मल्होत्रा हमनवा कहा कि संस्था बाल प्रतिभाओं की प्रति कितनी समर्पित है, शैलेंद्र सक्सेना ने अपने खून पसीने से सीच कर दिखाया है। कार्यक्रम में बच्चों की मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां भी हुई जिसमें शिक्षा अग्रवाल, आराध्या दूबे ने.. एकदंताय वक्रतुंडाय, स्वरा त्रिपाठी ने .. जय भारती , बन्दे भारती, जन्नत अशरफ शेख ने.. में सोना हूं मिट्टी नहीं ,काशवी शर्मा ने .. स्त्री शक्ति प्रस्तुतियों से सभी का मन मोहा । संस्था सचिव शैलेंद्र सक्सेना के संयोजन में हुए कार्यक्रम में सांस्कृतिक कर्मी ज्योति किरन रतन , प्रधानाध्यापिका शगुफ्ता इकबाल, ममता सक्सेना, स्नेहा सोनी ने सभी बच्चों उज्ज्वल भविष्य ओर होली सर्व की शुभकामनाएं दी।