मेदांता हॉस्पिटल में "सम्पूर्ण पीडियाट्रिक केयर" पर वार्ता

Talk on "Complete Pediatric Care" at Medanta Hospital
 
Talk on "Complete Pediatric Care" at Medanta Hospital
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। बच्चों की बेहतर देखभाल उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव होती है। यह उनके शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य से सीधे तौर पर जुड़ी हुई है। शहरी इलाकों में इसका महत्व उस वक्त और बढ़ जाता है जब एकल परिवार में माता पिता रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने में बच्चों को पर्याप्त समय नहीं दे पाते। ऐसी स्थित में बच्चों में किसी तरह की समस्या होने पर परेशान होना स्वाभाविक है। मेदांता हॉस्पिटल द्वारा बच्चों में इन्हीं शारीरिक व मानसिक बीमारियों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया

, जिसमें पीडियाट्रिक केयर से जुड़े नवीनतम चिकित्सा इनोवेशन, बेहतर उपचार के विधियों और सम्पूर्ण देखभाल की ज़रूरत पर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ाना और अभिभावकों को आधुनिक चिकित्सा तकनीकों की जानकारी प्रदान करना था। बच्चे भी विभिन्न जन्मजात बीमारियों तथा चिकित्सकीय समस्याओं से पीड़ित होते हैं। यदि इन्हें समय पर पहचानकर उपचार न किया जाए तो जटिल स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकती हैं।

प्रेस वार्ता में मेदांता हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने बच्चों के इलाज में अपनाई जा रही अत्याधुनिक तकनीकों और चिकित्सा सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी। 

मेदांता हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि मेदांता में पीडियाट्रिक विभाग ने अत्याधुनिक सुविधाओं, विभिन्न विभागों के सहयोग और विश्वस्तरीय तकनीकों के साथ बच्चों के सम्पूर्ण इलाज की व्यवस्था की है।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अनुभवी चिकित्सकों ने हिस्सा लिया और अपने विचार साझा किए:

डॉ. लोकेश कुमार शर्मा – कंसल्टेंट, एंडोक्राइनोलॉजी और डायबिटीज

डॉ. ऋचा तिवारी – एसोसिएट कंसल्टेंट, पीडियाट्रिक न्यूरोलॉजी

डॉ. दुर्गा प्रसाद – सीनियर कंसल्टेंट, गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी

डॉ. श्यामेंद्र प्रताप शर्मा – सीनियर कंसल्टेंट, पीडियाट्रिक सर्जरी

डॉ. अतहर जमाल – एसोसिएट डायरेक्टर, क्रिटिकल केयर मेडिसिन

डॉ. रोली श्रीवास्तव – सीनियर कंसल्टेंट, कार्डियोलॉजी

डॉ. महेंद्र नरवाले – सीनियर कंसल्टेंट, कार्डियक सर्जरी

डॉ. विजया मोहन – सीनियर कंसल्टेंट, पीडियाट्रिक्स

 मेदांता में पीडियाट्रिक सेवाओं को अत्याधुनिक तकनीकों, रोबोटिक सर्जरी, पल्मनोलॉजी, न्यूरोलॉजिकल केयर, कार्डियोलॉजी, एंडोक्राइनोलॉजी और गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी जैसी कई प्रमुख चिकित्सा विशेषज्ञताओं के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा, नवजात और गंभीर रूप से बीमार बच्चों के लिए विशेष क्रिटिकल केयर की व्यवस्था पर भी जोर दिया गया।

मेदांता के वरिष्ठ विशेषज्ञों ने इस बात पर बल दिया कि बच्चों की बेहतर देखभाल के लिए न केवल बेहतर चिकित्सा तकनीक़ आवश्यक है, बल्कि उनके शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य का भी संपूर्ण ध्यान रखना ज़रूरी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी बताया गया कि मेदांता "सम्पूर्ण पीडियाट्रिक केयर" के मिशन के तहत एक बेहतर व्यवस्था बनाकर मरीज़ों को उच्च गुणवत्ता वाला इलाज एक ही छत के नीचे मुहैया करा रहा है।

अंत में, विशेषज्ञों ने सभी माता-पिता से अपील की कि वे बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर जागरूक रहें और किसी भी स्वास्थ्य समस्या के लक्षणों को अनदेखा न करें।

Tags