मुंबई की हसीना का पाकिस्तान बुजुर्ग पर कैसे आया दिल 
 

Tara Dhillon Mumbai Girl Pakistani Rich Businessman 55 yrs Salim Ghauri Honeymoon Video Instagram

Tara Dhillon Mumbai Girl Pakistani Rich Businessman 55 yrs Salim Ghauri Honeymoon Video Instagram
पाकिस्तान का एक बहुत ही मशहूर ड्रामा सीरियल है. नाम है- मेरे पास तुम हो. इसमें हुमायूं सईद का एक बड़ा ही फेमस डायलॉग है अपनी पसंद की हर चीज़ खरीदना चाहता हूं. दोस्ती, वफादारी, मोहब्बत. सब बिकते हैं, सब खरीदूंगा.
 

पाकिस्तान के बुजुर्ग बिजनेसमैन सलीम गौरी की शादी इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई

ये डायलॉग शायद पाकिस्तान के एक रईसज़ादे को इतना पसंद आया कि वो इस पर अमल करने निकल पड़े और कामयाब भी हो गए. जिस रईसज़ादे की हम बात कर रहे हैं, उनकी उम्र है पछपन की, उनकी जवानी तो निकल गई, लेकिन रवानी अभी भी ज़िंदा है. शायद यही वजह है की उम्र के इस पड़ाव पर आकर भी उनको उनकी मोहब्बत मिल गई. वो भी हमारे हिंदुस्तान में.

जी हां, मुंबई शहर की लड़की तारा ढिल्लों और पाकिस्तान के बुजुर्ग बिजनेसमैन सलीम गौरी की शादी इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है.उनके हनीमून का वीडियो सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो को देखकर मुंह से बस एक ही बात निकलती है. पैसा हो तो आखिर क्या कुछ नहीं हो सकता.

हनीमून का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया

 शादी के बाद इस कपल ने खुद अपने हनीमून का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. तेज़ी से वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रही कपल की लाइफ स्टाइल लोगों को हैरान कर रही है. जानकारी के मुताबिक, मुंबई की तारा ढिल्लो इंटरनेशनल मार्केटिंग कंपनी से जुड़ी हुई हैं, जबकि पाकिस्तानी सलीम गौरी आईटी Industrialist हैं. वो नेट सोल टेक्नोलॉजी कंपनी के फाउंडर और सीईओ हैं. दुनिया भर में उनका कारोबार फैला हुआ है. इस कपल को सरहद के पार होने और उनकी उम्र के बड़े अंतर की वजह से जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

भारत और पाकिस्तान के लोगों के दरमियान की बहुत सी लव स्टोरीज़

भारत और पाकिस्तान के लोगों के दरमियान की बहुत सी लव स्टोरीज़ हैं, जो अधूरी रह जाती हैं, कभी अलग-अलग मज़हब की वजह से, तो कभी दोनों मुल्कों के बीच खींची गई सरहद की लकीरों की वजह से. लेकिन जब दो लोग मज़हब और सरहद की लकीरों को लांघ जाते हैं, तो वो चर्चा में आ जाते हैं. तारा ढिल्लों और सलीम गौरी की मोहब्बत को लोगों का प्यार भी मिल रहा है और ट्रोल करने वाले दोनों को ट्रोल भी कर रहे हैं. कोई सलीम गौरी को उनकी उम्र के लिहाज़ का एहसास कराने में जुटा हुआ है तो कोई तारा ढिल्लों को अव्वल दर्जे की गोल्ड डिगर बता रहा है जिसने पैसे के आगे ना तो वतन देखा, न धर्म देखा और ना ही उम्र का फासला देखा. अगर कुछ देखा तो वो है पैसा, पैसा और सिर्फ पैसा.

कोई इश्क़ में डूब जाने के लिए अपनी करोड़ों की दौलत यूंही लुटा देगा

बहरहाल, इन दो लोगों के बीच कैसी बॉन्डिंग है, दोनों के बीच compatibility कितनी है, दोनों का आपसी रिश्ता कैसा है, ये हम नहीं जानते. तो उन्हें क्रिटिसाइज़ करने का भी हमें कोई हक नहीं है.वैसे अगर एक दफा हम ये मान भी लें कि पैसे के दम पर दोनों की मोहब्बत फल-फूल रही है तो क्या ऐसा मुमकिन हो सकता है? जैसे कि हम आपसे पूछें कि आपके लिए क्या ज़्यादा ज़रूरी है. इश्क़ या पैसा? तो आप इसका क्या जवाब देंगे? यक़ीनन इस सवाल के सबके अपने-अपने जवाब होंगे... किसी के लिए इश्क़ ज़्यादा मायने रखता होगा तो कोई पैसे को तरजीह देगा... कहने का मतलब है कि किसी को पैसा प्यारा है, तो कोई इश्क़ में डूब जाने के लिए अपनी करोड़ों की दौलत यूंही लुटा देगा. कोई पैसों की ख़ातिर किसी को लूट लेगा, तो कोई प्यार की ख़ातिर लुट जाएगा... बड़ा अजीब है इश्क़ और पैसे का नाता... इस वीडियो को देख रहे दर्शकों का इस बाबत क्या सोचना है, वो कोमेंट बॉक्स में अपनी ओपिनियन दे सकते हैं

Share this story