छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षक भी करेंगे 52वीं बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में अपने हुनर का प्रदर्शन - डॉ0दिनेश कुमार

Along with students, teachers will also display their skills in the 52nd Children's Science Exhibition - Dr. Dinesh Kumar
Along with students, teachers will also display their skills in the 52nd Children's Science Exhibition - Dr. Dinesh Kumar
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।एन.सी.ई.आर.टी.नई दिल्ली के निर्देशन,महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय,समग्र शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ के सहयोग तथा एससीईआरटी उत्तर प्रदेश लखनऊ के संरक्षकत्व में राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली 52वीं जनपद,मण्डल व राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का शेड्यूल जारी,


 लखनऊ मण्डल के विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ0दिनेश कुमार ने बताया कि निदेशक राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा जनपद ,मंडल एवं राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2024,के आयोजन की प्रस्तावित तिथियां घोषित की जा चुकी हैं ।


 इस वर्ष  बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का मुख्य विषय सतत भविष्य के लिए विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी(Science and Technology for sustainable Future) निर्धारित किया गया है इससे संबंधित मॉडल बनाने के लिए 7 उप विषय निर्धारित किए गए हैं-


1-भोजन स्वास्थ्य एवं स्वच्छता (Food Health and Hygiene)
2-यातायात एवं संचार(Transport and Communication)
3-प्राकृतिक खेती(Natural Farming)
 4-आपदा प्रबन्धन(Disaster Management)
 5-गणितीय मॉडलिंग एवं कंप्यूटेशनल सोंच(Mathematical Modelling and Computational Thinking)
6-कचरा प्रबन्धन(Waste Management)
7-संसाधन प्रबन्धन(Resource Management)
     उपरोक्त प्रदर्शनी जनपद स्तर पर क्रमशः तीन संवर्गों कराई जाएगी 
1-जूनियर संवर्ग (हाईस्कूल स्तर तक)
2- सीनियर संवर्ग    (इंटरमीडिएट स्तर कक्षा 11 व 12)
3-अध्यापक संवर्ग (विषय आधारित)
जूनियर एवं सीनियर संवर्ग के प्रतिभागी उपरोक्त बताए गए विषय में किसी एक शीर्षक का स्थिर या क्रिया- कारी मॉडल बनाकर प्रस्तुत करेंगे।
जबकि अध्यापक संवर्ग विषय संबंधी TLM बनाकर प्रतिभाग कर सकता है।
जनपद स्तर पर प्रत्येक उप विषय से उत्कृष्ट 2 क्रियाकारी मॉडल  तथा  उत्कृष्ट 2 स्थिर मॉडल का चयन मंडल स्तर के लिए किया जाएगा, 

जबकि मंडल स्तर से सीनियर संवर्ग के लिए राज्य स्तर के लिए सिर्फ उत्कृष्ट प्रथम क्रियाकारी मॉडल जबकि जूनियर संवर्ग के लिए एक उत्कृष्ट क्रियाकारी व एक उत्कृष्ट स्थिर मॉडल का ही चयनित किया जाएगा। स्थिर मॉडल राज्य स्तर की प्रदर्शनी में प्रतिभाग नहीं कर पाएंगे।

अध्यापक संवर्ग में वरीयता क्रम के आधार पर प्रत्येक उपविषयों में क्रमशः बेस्ट प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त शिक्षक कुल 14 टी एल एम मंडल स्तर के लिए चयनित किए जाएंगे। राज्य स्तर पर वरीयता क्रम के 7 मॉडलों को स्थान दिया जाएगा।
यह प्रदर्शनी जनपद स्तर पर 16 से 17 अक्टूबर 2024 (दो दिवसीय)  सम्पन्न किया जाना प्रस्तावित है।मंडल स्तर के प्रदर्शनी 11,12,तथा 13, नवम्बर 2024 (तीन दिवसीय), को सम्पन्न किया जाना प्रस्तावित है। जिसके लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक  डॉ0प्रदीप कुमार सिंह द्वारा भी लखनऊ मंडल के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों जनपद स्तर की प्रदर्शनी सम्पन्न करवाकर जनपद के परिणाम से अवगत कराने को निर्देशित किया जा चुका है- लखनऊ मण्डल के संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ0प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मण्डल स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी के स्थल की घोषणा अक्टूबर माह के अन्तिम सप्ताह में किया जाएगा *डॉ0दिनेश कुमार मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी लखनऊ मण्डल ने कहा कि प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाली इस बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी से लखनऊ मण्डल से अनेकों प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं के साथ साथ बहुमुखी प्रतिभा के धनी शिक्षक-शिक्षिकाओं को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का सुनहरा अवसर प्राप्त होता है।

Share this story