योग के प्रचार-प्रसार में योगदान देने वाले शिक्षक एवं कार्यकर्ता सम्मानित , पतंजलि योग समिति का भव्य सम्मान समारोह
A grand felicitation ceremony by Patanjali Yoga Samiti.
राजाजीपुरम स्थित सेंट जोसेफ विद्यालय परिसर में आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता राज किशोर मौर्या ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सेंट जोसेफ विद्यालय समूह के प्रबंध निदेशक श्री अनिल अग्रवाल रहे। इस अवसर पर भारतीय योग परंपरा के प्रचार-प्रसार में वर्षों से सक्रिय वरिष्ठ नागरिकों, योग शिक्षकों एवं सह-योग शिक्षकों को पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान की ओर से स्मृति चिह्न एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
अपने संबोधन में श्री अनिल अग्रवाल ने कहा कि योग केवल शारीरिक स्वास्थ्य का माध्यम नहीं, बल्कि मानसिक, सामाजिक और नैतिक उत्थान का सशक्त साधन है। उन्होंने योग को जन-जन तक पहुँचाने में पतंजलि योग समिति और समर्पित योग साधकों के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए अनुकरणीय बताया।
सम्मान समारोह में समिति के संरक्षक संदीप गर्ग, अध्यक्ष सूर्य प्रकाश, भारत स्वाभिमान लखनऊ-पश्चिम के प्रभारी कुलदीप सिंह, महामंत्री अशोक त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर जैन, वरिष्ठ योग शिक्षक राजेश त्रिवेदी सहित शैल सचान, मयंक चौरसिया, अभिषेक गुप्ता, कपिलदेव विश्वकर्मा, सुरेश शर्मा, अखिलेश कुमार, त्रिभुवन नाथ, कृष्ण कुमार, रूपेश मिश्रा सहित दो सौ से अधिक योग शिक्षक एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन योग, स्वास्थ्य और भारतीय जीवन पद्धति को समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुँचाने के संकल्प के साथ किया गया।
