बाल निकुंज में "शिक्षक दिवस" पर "शिक्षकों  का हुआ सम्मान

Teachers were honored on "Teachers' Day" at Bal Nikunj
Teachers were honored on "Teachers' Day" at Bal Nikunj
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय)। आज दिनांक 5 सितंबर 2024 को‌ प्रातः 10:00 बजे से "शिक्षक दिवस" डॉ सर्वपल्ली  राधाकृष्णन के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर बाल निकुंज इंटर कॉलेज गर्ल्स विंग श्रीनगर, मोहिबुल्लापुर, सीतापुर रोड, लखनऊ स्थित सभागार में‌  "शिक्षक सम्मान समारोह" का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि अजय खन्ना जनरल मैनेजर सेंट्रल बैंक इंडिया लखनऊ और स्पेशल गेस्ट मनोज कुमार सक्सेना रीजनल मैनेजर, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया लखनऊ द्वारा विद्यालय व शिक्षा को समर्पित सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वाले  27 शिक्षक शिक्षिकाओं में सुधीर मिश्रा कालेज कोआर्डिनेटर, डॉ अनूप कुमारी शुक्ला प्रधानाचार्या बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी,  रश्मि शुक्ला प्रधानाचार्या बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल,  भगवती भण्डारी प्रधानाचार्या बाल निकुंज इंटर कॉलेज गर्ल्स विंग, आशीष श्रीवास्तव प्रधानाचार्य भवानी आईटीआई,

अनीता मौर्या‌ उप‌ प्रधानाचार्या बाल निकुंज इंटर कॉलेज व्यायज विंग , पूर्णिमा सिंह प्रधानाचार्या बाल निकुंज विद्यालय डे बोर्डिंग , उप प्रधानाचार्य शैलेंद्र सिंह बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल एवं इंचार्जेस के. एम .मिश्रा , अरुण कुमार , महिमा पांडिया  नीति सिन्हा ,दिनेश तिवारी ,बी बी सिंह,  मीरा मिश्रा  जया पांडेय रीना पांडेय,  अंशु मिश्रा ,श्रीमती एकता सक्सेना,  नवल कुमार,  योगेंद्र सिंह,  अंजू निगम , प्रीति त्रिवेदी,  सरस्वती भारद्वाज आदि) को विशिष्ट पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके उपरांत विद्यालय के सभी 425 शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं  शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को कालेज प्रबंधिका श्रीमती पुष्पा जयसवाल एवं प्रबंध निदेशक  एच एन जायसवाल द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।इस अवसर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि एवं प्रबंधिका व प्रबंध निदेशक के साथ कालेज कोआर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, सभी शाखाओं के प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, सभी इंचार्जेस , शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share this story