खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज की शिक्षिकाओं को मिला शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मान
Teachers of Khun Khun Ji Girls PG College received honor for their outstanding contribution in the field of education
Sun, 8 Jun 2025

लखनऊ डेस्क (प्रत्यूष पांडेय)।
राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम "जननी – प्रेम की पराकाष्ठा को पावन प्रणाम" के अंतर्गत मां सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर जहां मातृ शक्ति को नमन किया गया, वहीं शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले गुरुजनों को भी सम्मानित किया गया।
राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम "जननी – प्रेम की पराकाष्ठा को पावन प्रणाम" के अंतर्गत मां सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर जहां मातृ शक्ति को नमन किया गया, वहीं शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले गुरुजनों को भी सम्मानित किया गया।
इस सम्मान समारोह में खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज, लखनऊ की चार शिक्षिकाओं को शिक्षा जगत में उनके अनुकरणीय योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
सम्मान प्राप्त करने वाली शिक्षिकाएं थीं:
-
डॉ. शगुन रोहतगी
-
प्रो. रेशमा परवीन
-
प्रो. चेतना सामंत
-
डॉ. मनीषा उपाध्याय
इन सभी को संस्थान की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में की गई उल्लेखनीय सेवाओं, छात्रहित में किए गए नवाचारों एवं समाज में शैक्षणिक जागरूकता फैलाने के प्रयासों को समर्पित रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अमित कुमार घोष ने अपने संबोधन में शिक्षा और साहित्य को समाज निर्माण की आधारशिला बताते हुए गुरुजनों की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में शिक्षकों की प्रतिष्ठा और प्रेरणा को नई दिशा देते हैं।