Powered by myUpchar
विविध मांगों को लेकर शिक्षकों ने मूल्यांकन केंद्रों के बाहर विरोध प्रदर्शन किया

सरकार लगातार शिक्षक नियमावली में धारा 12 , 18 व 21 की बहाली पुरानी पेंशन योजना लागू करने , निशुल्क चिकित्सा सुविधा एवं वित्त विहीन शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन दिए जाने की मांग को लगातार अनदेखी कर रही है मूल्यांकन केन्द्र पर शिक्षकों ने कहा कि विगत दो वर्षों का लोकल परीक्षकों को यात्रा भत्ते की धनराशि नहीं मिली है
इस वर्ष जलपान के रूप में 25 रू प्रति दिन प्रति परीक्षक बोर्ड द्वारा निर्धारित है भ्रम है कि जलपान मिलेगा या धनराशि 4 दिन हो गये जलपान तो मिला नहीं परीक्षकों को स्वयं कोठार से मूल्यांकन कक्ष तक कापियां ढोनी पड़ रही हैं इस अवसर पर जिला मंत्री किसान चौरसिया, सुनील रस्तोगी, अरूण मिश्रा, रामनंदनी तिवारी, प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष डॉ राजेश तिवारी , आदर्श मां शिक्षक संघ हरदोई के जिला मंत्री राजबीर सिंह भी उपस्थित रहे श्री सिंह ने कहा कि आमेलित विषय विशेषज्ञों को अतिशीघ्र पुरानी पेंशन का विकल्प प्रदान किया जाय इस सम्बन्ध में शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी सदन में प्रश्न उठा चुके हैं जिसका समर्थन पक्ष विपक्ष के सभी विधानपरिषद सदस्यों ने किया क ई बार नेता सदन तथा पिछले सत्र में शिक्षा मंत्री महोदया भी आश्वासन दे चुकी है कल त्रिपाठी जी ने मुख्यमंत्री मंत्री जी को भी पत्र दिया है।