बायोटेक पार्क में विभिन्न विषयों में प्रशिक्षण ले रहे छात्रों का दल पहुंचा विश्वविद्यालय, इनोवेशन हब की ओर से स्टार्टअप शुरू करने का दिया गया मंत्र
 

- A group of students taking training in various subjects at Biotech Park reached the university, Innovation Hub gave the mantra to start a startup
- A group of students taking training in various subjects at Biotech Park reached the university, Innovation Hub gave the mantra to start a startup
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय )। डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में बुधवार को बायोटेक पार्क में प्रशिक्षण ले रहे छात्रों का दल हाईटेक लैब देखने पहुंचा। छात्र सबसे पहले सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज स्थित रोबोटिक्स लैब, इंडस्ट्रीयल ऑटोमेशन लैब, आटिफिशिएल इंटेलिजेंस लैब और आईओटी लैब पहुंचे। इस दौरान छात्रों ने इन लैब में होने वाली रिसर्च की जानकारी ली। साथ ही लैब में बने प्रोडक्ट के बारे में बताया गया। इस मौके पर डीन इनोवेशन एंड सोशल एन्टरप्रेन्योशिप प्रो0 बीएन मिश्र ने कहा कि दुनिया काफी तेजी से बदल रही है। तकनीकी और साइंस के क्षेत्र में नित नये प्रयोग हो रहे हैं। उन्होंने दुनिया में बायोटेक्नोलॉजी की स्थिति पर प्रकाश डाला। बताया कि बायोटेक्नोलॉजी का क्षेत्र व्यापक और इकोनॉमी बहुत बड़ी है। साथ ही कहा कि छात्र स्टार्टअप और इनोवेशन के जरिये अपना सुनहरा भविष्य बना सकते हैं।


एसो0 डीन डॉ0 अनुज कुमार शर्मा ने सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज और विभिन्न लैब के बारे में छात्रों को बताया। कहा कि यदि कोई छात्र इनोवेशन और स्टार्टअप में कार्य करना चाहता है तो विभिन्न लैब और इनोवेशन हब की सहायता उसे मिलेगी।
इनोवेशन हब के हेड महीप सिंह ने कहा कि पढ़ाई के बाद ज्यादातर छात्रों का सपना प्लेसमेंट पाने का होता है। लेकिन अच्छा प्लेसमेंट भी स्टार्टअप और इनोवेशन के जरिये ही मिल सकता है। यदि आप इस क्षेत्र में कुछ भी करेंगे तो इसका फायदा आपको हर जगह मिलेगा। क्योंकि कोई भी कंपनी अनुभवी लोगों को चुनती है। जिसके बायोडाटा में खुद की कंपनी का जिक्र होगा उसे बड़ी कंपनिया प्राथमिकता देंगी। उन्होंने कहा कि नौकरी की बजाय एक बार स्टार्टअप के छात्रों को जरूर प्रयास करना चाहिए। क्योंकि स्टार्टअप आपको आर्थिक रूप से सबल बनाता है बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी विरासत रहती है।
इनोवेशन हब की मैनेजर वंदना शर्मा ने छात्रों को स्टार्टअप शुरू करने में मिलने वाले फंड और अन्य सुविधाओं की जानकारी दी। छात्रों को दो सफल स्टार्टअप ने अपने अनुभव बताये। लैब का निरीक्षण अनुराग चौबे ने कराया।

वूमेन इन इंजीनियरिंग डे मनाया गया

इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी के आईईईई ब्रंाच के छात्रों ने वूमेन इन इंजीनियरिंग डे मनाया। विश्व भर में महिला इंजीनियर्स और वैज्ञानिकों के योगदान और उपलब्धियों को याद किया गया। इस मौके पर ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से गोष्ठी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और चौथे इंडस्ट्रीयल क्रांति में अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़ने पर चर्चा की गयी। डॉ0 पारूल यादव ने एआई और 4आईआर में महिलाओं के प्रभाव और भूमिका पर प्रकाश डाला। साथ ही कहा कि इस क्षेत्र में महिलाओं की सहभागिता काफी बढ़ी है। इस क्रम में सुदीप भट्टाचार्य, डॉ0 रंजना रजनीश और नागादीप्ती ने भी अपने विचार साझा किये। इसके बाद पैनल डिस्कशन भी आयोजित किया गया। जिसमें महिला प्रोफेसर्स, इंजीनियर्स, और टेक्नोलॉजिस्ट ने अपने कैरियर यात्रा के बारे में बताया। साथ ही एआई और 4 आईआर में महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों और योजनाओं पर चर्चा की गयी। जिससे कि महिलाएं ज्यादा से ज्यादा इस क्षेत्र में आगे आ सकें।  

एकेटीयू के 10 छात्रों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट
डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय परिसर में संचालित एमबीए के 10 छात्रों का चयन विभिन्न कंपनियों में हुआ है। इसमें दो छात्रों का चयन श्री राम फाइनेंस लिमिटेड में मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर सालाना तीन लाख 18 हजार रूपये के पैकेज पर तो एक छात्र का चयन इन्वेसोर में सेल्स एग्जीक्युटिव के पद पर 4 लाख 25 हजार सालाना पैकेज पर वहीं सात छात्रों का चयन जस्ट डायल कंपनी में इंटरनेट कंसल्टेंट के पद पर 2 लाख 76 हजार रूपये सालाना पैकेज पर हुआ है। चयनित छात्रों को माननीय कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय ने बधाई दी।

Share this story