श्री रामस्वरूप मेमोरियल कालेज, लखनऊ की टीम रोबोटिक्स ने एकेटीयू द्वारा आयोजित स्टेट टेक्निकल फेस्ट में मारी बाजी
Team Robotics of Shri Ramswaroop Memorial College, Lucknow won the State Technical Fest organized by AKTU
Mon, 16 Dec 2024
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।श्री रामस्वरूप मेमोरियल कालेज आफ इन्जीनियरिंग एण्ड मैनेजमेण्ट, लखनऊ की टीम रोबोटिक्स ने डा० एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल युनिवर्सिटी की स्टेट लिटरेरी - टेक्निकल प्रतियोगिता में सर्वाधिक तीन गोल्ड मेडल (जिसमें रोबोवार, रोबो सुमो तथा रोबोरेस है), जीतकर अपने कालेज को गौरवान्वित किया।
कॉलेज के संस्थापक इं० पंकज अग्रवाल एवं सह-संस्थापिका इं० पूजा अग्रवाल ने बताया कि कॉलेज टीम रोबोटिक्स ने अपने लगन, परिश्रम, समर्पण एवं दृढ़ इच्छाशक्ति से अपने रोबोट से जीत हासिल की जो कि श्री रामस्वरूप कालेज के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं एवं रोबोटिक्स क्लब के फैकल्टी कोआर्डिनेटर प्रो० उद्येश पोरो का उत्साहवर्धन किया एवं बधाई दी।