आत्मनिर्भर भारत की राह में तकनीकी दक्षता जरूरी : ए.के.टी.यू. में ऑनलाइन इंटर्नशिप प्रतिभागियों को मिला प्रमाणपत्र
लखनऊ डेस्क (प्रत्यूष पाण्डेय): डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) में शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें IBM और ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग द्वारा आयोजित वर्चुअल इंटर्नशिप प्रोग्राम 2025 के प्रतिभागी छात्रों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
इस 60 घंटे के प्रोजेक्ट-आधारित वर्चुअल प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 900 छात्रों ने भाग लिया। उन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, पाइथन, गिटहब जैसी आधुनिक तकनीकों पर विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इंटर्नशिप के दौरान छात्रों से तकनीकी प्रोजेक्ट भी तैयार कराए गए, जिनका मूल्यांकन उद्योग विशेषज्ञों ने किया।
तकनीक से आत्मनिर्भरता की ओर
इस अवसर पर माननीय कुलपति प्रो. जे.पी. पाण्डेय ने छात्रों को प्रमाणपत्र वितरित करते हुए कहा कि तकनीकी ज्ञान के बिना आज प्रगति की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा, "हम एक विकसित भारत का सपना तभी साकार कर सकते हैं जब हम तकनीक, उत्पादन और नवाचार में आत्मनिर्भर बनें।" उन्होंने आधुनिक युद्धों की ओर इशारा करते हुए बताया कि अब युद्ध हथियारों से नहीं, बल्कि तकनीकी माध्यमों से लड़े जा रहे हैं। ऐसे में युवाओं को अत्याधुनिक तकनीकों में दक्ष होना समय की आवश्यकता है।
इंटर्नशिप से छात्रों को मिलेगा वास्तविक लाभ
डीन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट प्रो. नीलम श्रीवास्तव ने इस इंटर्नशिप को छात्रों के भविष्य के लिए बेहद उपयोगी बताया। डीन यूजी प्रो. अनुराग त्रिपाठी ने भी छात्रों को बधाई देते हुए इस पहल को सराहा। इस कार्यक्रम में एसो. डीन इनोवेशन डॉ. अनुज कुमार शर्मा, IBM से मार्केटिंग हेड गगन अग्रवाल, रोबिन त्यागी, प्रतिभा शुक्ला, अनुराग चौबे सहित कई अन्य अतिथि उपस्थित रहे।
26 जुलाई को मनाया जाएगा AKTU का स्थापना दिवस
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस 26 जुलाई को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर कुलपति प्रो. जे.पी. पाण्डेय द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया जाएगा तथा विश्वविद्यालय की उपलब्धियों पर चर्चा होगी।
समाज से जुड़ी गतिविधियों का आयोजन
-
गोद लिए गए 5 आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।
-
गोद लिए गए गांव के एक प्राथमिक विद्यालय और घटक संस्थान के 25 बच्चों को शैक्षिक किट दी जाएंगी।
-
जुबली लोगो प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार राशि दी जाएगी।
-
इंट्रा यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में भाग लेने वाले छात्रों को प्रमाणपत्र वितरित किए जाएंगे।
सांस्कृतिक संध्या में होगा कवि सम्मेलन
स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में प्रसिद्ध कवियों जैसे सुरेंद्र शर्मा, कविता वितारी, प्रियांशु गजेंद्र, शंभू शिखर आदि की उपस्थिति में एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
