मारपीट मामले में तेज प्रताप यादव पर फूटा अविनाश की मां का गुस्सा

 
Tej Pratap Yadav Alleged Assault on Fan Avinash: Mother Speaks Out | Aap Ki Khabar

मारपीट मामले में तेज प्रताप यादव पर फूटा अविनाश की मां का गुस्सा

बिहार की राजनीति में एक बार फिर बड़ा विवाद सामने आया है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता तेज प्रताप यादव पर उनके ही एक कार्यकर्ता ने गंभीर आरोप लगाए हैं। खुद को तेज प्रताप का जबरा समर्थक बताने वाले अविनाश का दावा है कि तेज प्रताप यादव के आवास पर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। इस मामले में अब अविनाश की मां का गुस्सा भी खुलकर सामने आया है, जिसका एक ऑडियो/वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में अविनाश और उसकी मां की एक व्यक्ति से फोन पर बातचीत सुनी जा सकती है। बताया जा रहा है कि फोन पर बात कर रहा व्यक्ति घटना के समय मौके पर मौजूद था। बातचीत के दौरान अविनाश ने आरोप लगाया कि तेज प्रताप यादव के आवास पर 20 से 30 लोगों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। अविनाश का दावा है कि उसे नंगा किया गया और उसका न्यूड वीडियो भी बनाया गया।

अविनाश का कहना है कि वह तेज प्रताप यादव का सच्चा समर्थक रहा है और उनके लिए उसने लगातार मेहनत की, लेकिन बदले में उसे अपमान और हिंसा झेलनी पड़ी। फोन पर बातचीत के दौरान सामने वाला व्यक्ति अविनाश को यह भरोसा दिलाता सुनाई देता है कि उसका वीडियो कहीं पोस्ट नहीं किया जाएगा। वह अविनाश से बार-बार कहता है कि “नंग-फंग वाली बात मत बोलो, इससे तुम्हारी ही इज्जत खराब होगी।”

इस पर अविनाश जवाब देता है कि विवेक नाम के व्यक्ति ने कई लड़कों के साथ मिलकर उसकी पिटाई की और वह विवेक के खिलाफ केस दर्ज कराएगा। अविनाश यह भी सवाल उठाता है कि तेज प्रताप यादव के आवास में कैमरे लगे हैं या नहीं, क्योंकि इतनी बड़ी घटना वहां कैसे हो गई, यह भी जांच का विषय है।

इसी फोन कॉल के दौरान अविनाश की मां भी बातचीत में शामिल होती हैं। उनकी आवाज में गुस्सा और पीड़ा साफ झलकती है। वे सवाल करती हैं, “मेरे लड़के को बुलाकर, जिसने तेज प्रताप के लिए इतनी मेहनत की, उसके साथ ऐसा करना क्या एक नेता को शोभा देता है?” उन्होंने कहा कि उनका बेटा सीधा-साधा है और उसे जानबूझकर अपमानित किया गया।

फोन पर मौजूद व्यक्ति अविनाश की मां को समझाने की कोशिश करता है और कहता है, “अपने ही लोग हैं आंटी, हम अविनाश को भी समझाते रहते हैं।” लेकिन मां का गुस्सा शांत नहीं होता। वे कहती हैं, “तेज प्रताप ने खुद हाथ नहीं उठाया होगा, लेकिन मार पिटवाया तो न… गालियां तो दिलवाईं न… फिर वो किस चीज का नेता है?”

अविनाश की मां ने आरोप लगाया कि उनके बेटे को मां-बहन की गालियां दी गईं और मानसिक रूप से तोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद अविनाश इतना टूट गया है कि वह आत्महत्या जैसी बातें करने लगा है। मां भावुक होकर कहती हैं, “ई कह रहा है फांसी लगाकर मर जाएंगे… हमारे सीधे लड़का को बेइज्जत कर दिया।”

उन्होंने आगे कहा कि “जो नेता अपने ही कार्यकर्ता की इज्जत नहीं बचा सकता, जो सामने में उसकी प्रतिष्ठा लुटवा दे और मां-बहन की गालियां दिलवा दे, वो नेता किस काम का है?” अविनाश की मां का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

इस पूरे मामले को लेकर बिहार पुलिस से कार्रवाई की मांग भी की जा रही है। वीडियो शेयर करने वाले सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि यदि लगाए गए आरोप सही हैं, तो मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

फिलहाल, तेज प्रताप यादव या उनकी ओर से इस वायरल ऑडियो/वीडियो पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। यह मामला अब केवल एक राजनीतिक विवाद तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि यह सवाल भी खड़ा करता है कि क्या राजनीतिक नेताओं की जिम्मेदारी नहीं बनती कि वे अपने कार्यकर्ताओं की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करें।

सोशल मीडिया पर यह मुद्दा लगातार तूल पकड़ रहा है और लोग तेज प्रताप यादव से जवाब की मांग कर रहे हैं। अब देखना होगा कि इस मामले में कानून क्या रुख अपनाता है और RJD या तेज प्रताप यादव की ओर से आगे क्या प्रतिक्रिया सामने आती है।

Tags