तेजस टूडे समाचार पत्र परिवार की प्रथम प्रादेशिक वैचारिक गोष्ठी एवं सम्मान समारोह संपन्न

Tejas Today newspaper family's first regional ideological seminar and felicitation ceremony concluded.
 
Tejas Today newspaper family's first regional ideological seminar and felicitation ceremony concluded.

लखनऊ डेस्क (प्रत्यूष पाण्डेय)  राजधानी लखनऊ स्थित एक होटल में तेजस टूडे समाचार पत्र परिवार द्वारा पहली बार प्रादेशिक स्तर की वैचारिक गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों से जुड़े ब्यूरो चीफ एवं संवाददाताओं की सक्रिय सहभागिता रही।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य तेजस टूडे से जुड़े पत्रकारों के बीच प्रत्यक्ष संवाद स्थापित करना, संस्थान की वैचारिक दिशा साझा करना तथा पत्रकारिता से जुड़े अनुभवों और सुझावों पर चर्चा करना था। कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित पत्रकारों को अंगवस्त्र एवं तेजस टूडे सम्मान स्मृति-चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि पत्रकार बंधुओं को पहली बार संस्थान के संपादक आदरणीय श्री रामजी जायसवाल जी के विचारों को प्रत्यक्ष रूप से सुनने का अवसर मिला। उनके अनुभवपूर्ण वक्तव्य और मार्गदर्शन से उपस्थित पत्रकारों में उत्साह और नई ऊर्जा का संचार हुआ। वरिष्ठजनों के विचारों से युवा पत्रकारों को न केवल प्रेरणा मिली, बल्कि पत्रकारिता के मूल्यों और जिम्मेदारियों को और गहराई से समझने का अवसर भी प्राप्त हुआ।

समारोह के अंत में तेजस टूडे समाचार पत्र परिवार की ओर से दूर-दराज से पधारे सभी पत्रकारों एवं अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया और इस सफल आयोजन में उनके योगदान की सराहना की गई।

Tags