105 किलोमीटर की रिंग रोड बन जाने से विकास और रोजगार की अपार संभावनाएँ बनेगी:नीरज सिंह  
 

Construction of 105 kilometer ring road will create immense possibilities of development and employment: Neeraj Singh
Construction of 105 kilometer ring road will create immense possibilities of development and employment: Neeraj Singh
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय )।शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन किया गया । राजनाथ सिंह जी के सुपुत्र नीरज सिंह  ने लखनऊ लोकसभा में भाजपा की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित करने के लिए भारी भीड़ को सम्बोधित करते उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों के प्रत्याशियों का मूल्यांकन करें फिर कमल का बटन दबाए। 


नीरज ने कहा कि मूल्यांकन करने के लिए ध्यान करें कि 105 किलोमीटर की रिंग रोड बन जाने से विकास और रोजगार की अपार संभावनाएँ बनेगी ।राजनाथ जी ने 50 वर्षों के राजनीतिक कैरियर में बेदाग राजनीति की है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे थे देश के ये गृह मंत्री रहे है इत्यादि बहुत सी बातें हैं ।इसलिए आप सभी से अपेक्षा है कि अधिक से अधिक मतदान करें और माननीय राजनाथ सिंह जी को जिताकर, प्रधानमंत्री जी के हाथों को मज़बूत करे। 

चंद्र प्रकाश अग्रवाल जी ने बताया कि प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के उप- मुख्यमंत्री बृजेश पाठक  ने कहा की  राजनाथ सिंह जी की ऐतिहासिक जीत से न केवल लखनऊ के लिए बल्कि पूरे प्रदेश के विकास को तेजी से गति मिलेगी। उन्होंने  निवेदन किया कि गर्मी से न घबराए,आपका वोट बहुत क़ीमती है, प्रातः जल्द से जल्द वोट करें और अधिक से अधिक मत से राजनाथ सिंह जी को विजयी बनाए । पाठक जी ने आगे कहा कि राजनाथ सिंह जी ने महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत कार्य किये हैं । भीड़ में बड़ी संख्या में महिलाएँ भी उपस्थित थीं । महिलाओं ने तालियां बजाकर अपनी सहमति प्रदान की । 

कार्यक्रम में श्री सीपी अग्रवाल , श्री योगेश के गोयल, श्री नरेश अग्रवाल, श्री विनोद चंदे रमानीं,  श्रीमती संगीता मित्तल, श्री रवि अग्रवाल,  श्री कपिल सिंगल, ख़ुशी अग्रवाल, श्री विनोद तैलंग श्री प्रवीन मित्तल, श्री अशोक अग्रवाल इत्यादि कई लोग भाजपा में शामिल भी हुए। लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि अटल जी ने जिन कार्यो को शुरू किया उसे राजनाथ सिंह ने विस्तार देते हुए आउटर रिंग रोड,एयरपोर्ट में नया टर्मिनल, पूरे शहर में फ्लाईओवर का नेटवर्क स्थापित कर लखनऊ की सुविधाओं को गति प्रदान की है।लखनऊ के निवासियों ने तीसरी बार उन्हें 5 लाख से भी अधिक मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया है। 

इसी क्रम में भाजपा के महानगर अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी ने कहा की भारत के सबसे बड़े राज्य की राजधानी होने के नाते लखनऊ एक तेजी से विकास कर रहा शहर है। हालांकि पहले से ही राजनाथ सिंह ने हमें आउटर रिंग रोड, विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन और श्रेष्ठतम से भी बेहतर नया हवाईअड्डा प्रदान किया है फिर भी लखनऊ वासियों को  राजनाथ सिंह द्वारा आने वाले समय में नये व्यापार व उद्योग मिलेंगे । कार्यक्रम के आयोजक  सुधीर एस. हलवासिया ने सभी पधारे प्रबुद्धजनों का धन्यवाद करते हुए कहा की हम सभी लखनऊवासियों के लिए राजनाथ सिंह की  लोकसभा जीत की हैट्रिक एक ऐतिहासिक पल होगा जो लखनऊ को स्वर्णिम भविष्य की ओर द्रूत गति से ले जायेगा।

Share this story