श्री हनुमान जी महाराज मन्दिर का 15वां स्थापना दिवस विधिवत पूजन के साथ सम्पन्न हुआ

The 15th Foundation Day of Shri Hanuman Ji Maharaj Temple was concluded with duly worship
 
The 15th Foundation Day of Shri Hanuman Ji Maharaj Temple was concluded with duly worship
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। सरदार भगत सिंह कालेज ऑफ हायर  एजुकेशन, सलेमपुर पतौरा, लखनऊ के प्रागंण में स्थित श्री हनुमान जी महाराज मन्दिर का 15वां स्थापना दिवस विधिवत पूजन के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर महविद्यालय के संस्थापक प्रबन्धक  सर्वजीत सिंह एवं संस्थापक निदेशिका जतिन्दर वालिया ने हवन पूजन किया।

सम्पूर्ण पूजन कार्यक्रम डॉ० विवेक तांगडी मुख्य पुजारी लेटे हुये हनुमान जी महाराज पक्का पुल लखनऊ द्वारा संम्पादित कराया गया। पूजन में मुख्य यजमान  पंकज सिंह भदौरिया व सर्वेश सिंह भदौरिया उपस्थित रहे। इस शुभ अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या/उपप्रधानाचार्या एवं प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय द्वारा भन्डारे का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रसाद वितरण 12:30 से प्रारम्भ होकर सांय यथा प्रभु इच्छा तक सम्पन्न किया गया।

Tags