थाना मड़ियांव की पुलिस टीम द्वारा दुष्कर्म के आरोपी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
 

The accused of rape was arrested by the police team of Madiyanv police station
The accused of rape was arrested by the police team of Madiyanv police station
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पांडेय )। थाना मड़ियांव की पुलिस टीम द्वारा दुष्कर्म सम्बन्धी मुकदमें का अनावरण करते हुए 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। घटना का संक्षिप्त विवरण बताते हुए पुलिस ने कहा कि 


आवेदिका उम्र करीब 33 वर्ष द्वारा बाबत विपक्षी द्वारा वादिनी को प्रेमजाल में फंसाकर निकाह करने का वादा करके शारीरिक सम्बन्ध बनाने व गर्भपात कराने व विपक्षीगण द्वारा मारपीट करने के सम्बन्ध मे प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। प्रस्तुत प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 335/2024 धारा 376/313/323 भादवि बनाम सहबाज खान आदि के पंजीकृत किया गया।

पुलिस के मुताबिक आज दिनांक 03.06.2024 को पुलिस टीम आईआईएम तिराहेपर मामूर थीकि मुखबिर खास नें आकर बताया कि जिस अभियुक्त की आप तलाश कर रहे हैं वह इस समय सहारा सिटी होम्स के पास रोड पर बायीं तरफ खड़ा है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है।

इस सूचना पर पुलिस टीम मुखविर के बताये गये स्थान पर पहुँची तथा मुखबिर के द्वारा बताये गये खड़े व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो सहबाज खान उर्फ सहबाज अहमद पुत्र तसौव्वर हुसैन निवासी म0नं0 544/256 अलमास बाग चरक अस्पताल के पीछे हरदोई रोड बालागंज थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ उम्र 32 वर्ष बताया। पकड़े गये व्यक्ति को कारण गिरफ्तारी बताते हुये

थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 335/24 धारा 376/313/323 भादवि व 3/5 उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम में समय करीब 08.55 बजे नियमानुसार पुलिस हिरासत में लिया गया। दौराने गिरफ्तारी व बरामदगी माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों/निर्देशों का अक्षरशः पालन किया गया। विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थाना व जनपद से जानकारी की जा रही है।

Share this story