Powered by myUpchar

थाना बी0के0टी0 पुलिस टीम द्वारा पीडिता/वादिनी के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

The accused of raping the victim/plaintiff was arrested by the BKT police team at Thana
 
The accused of raping the victim/plaintiff was arrested by the BKT police team at Thana
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पांडेय)। घटना का संक्षिप्त विवरण बताते हुए पुलिस ने कहा कि  वादिनी द्वारा जन सुनवाई / आईजीआरएस पोर्टल पर दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हाजा पर दिनांक 20.06.2024 मु0अ0स0 - 167/2024 धारा 452/328/323/342/354/376/506 भादवि का अभियुक्त अंकित कुमार व राजकुमार व वीरेन्द्र कुमार के द्वारा वादिनी मुकदमा के साथ उसके घर में घुसकर उसको व उसके बच्चो को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला देना तथा उसको बंधक बनाकर उसके साथ वरिन्द्र कुमार द्वारा दुष्कर्म करना व अन्य के द्वारा मारपीट कर छेड़खानी करने के सम्बन्ध में पंजीकृत किया गया था।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के बारे में जानकारी दी गई कि थाना बी० के०टी० पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 167/2024 धारा-452/328/323/342/354/376/506 भादवि की विवेचना के क्रम में संकलित साक्ष्य, बयानात गवाहान से अभियुक्त अंकित कुमार द्वारा वादिनी के साथ दुष्कर्म किया जाना पाया गया है तथा वादिनी द्वारा लगाये अन्य आरोपों की पुष्टि न होने कारण अभियोग उपरोक्त में धारा 452/328/323/342/354/506 भादवि का विलोपन किया गया है तथा अन्य नामित अभियुक्तगणों की अपराध में संलिप्तता नहीं पायी जा रही है। अभियुक्त अंकित कुमार को मुखबिर की सूचना पर मुझ प्रभारी निरीक्षक द्वारा आदेशित उ0नि0 योगेन्द्र कुमार मय हमराह का0 देवराज सिंह के द्वारा अस्ती क्रासिंग से उसके जुर्म धारा 376 भादवि का बोध कराकर दिनांक 24.07.2024 को समय करीब 21.10 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया।

Tags