Powered by myUpchar
थाना बी0के0टी0 पुलिस टीम द्वारा पीडिता/वादिनी के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के बारे में जानकारी दी गई कि थाना बी० के०टी० पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 167/2024 धारा-452/328/323/342/354/376/506 भादवि की विवेचना के क्रम में संकलित साक्ष्य, बयानात गवाहान से अभियुक्त अंकित कुमार द्वारा वादिनी के साथ दुष्कर्म किया जाना पाया गया है तथा वादिनी द्वारा लगाये अन्य आरोपों की पुष्टि न होने कारण अभियोग उपरोक्त में धारा 452/328/323/342/354/506 भादवि का विलोपन किया गया है तथा अन्य नामित अभियुक्तगणों की अपराध में संलिप्तता नहीं पायी जा रही है। अभियुक्त अंकित कुमार को मुखबिर की सूचना पर मुझ प्रभारी निरीक्षक द्वारा आदेशित उ0नि0 योगेन्द्र कुमार मय हमराह का0 देवराज सिंह के द्वारा अस्ती क्रासिंग से उसके जुर्म धारा 376 भादवि का बोध कराकर दिनांक 24.07.2024 को समय करीब 21.10 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया।