लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-4 की टीम ने की कार्यवाही
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को प्रवर्तन जोन-4 की टीम ने अलीगंज व मड़ियांव क्षेत्र में कार्यवाही की। इस दौरान अवैध रूप से निर्मित किये जा रहे एक व्यावसायिक निर्माण व एक आवासीय निर्माण को सील किया गया।
प्रवर्तन जोन-4 के जोनल अधिकारी माधवेश कुमार ने बताया कि अंकित निगम व अन्य द्वारा मड़ियांव के केशव नगर में सुरभि काॅलेज के पास लगभग 1800 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर बिना स्वीकृत मानचित्र के आवासीय निर्माण कराया जा रहा था। जिसके विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। इसके अलावा सचिन गर्ग पुत्र सुभाष गर्ग द्वारा अलीगंज के सेक्टर-बी में भूखण्ड संख्या-बी-59 पर स्वीकृत मानचित्र के विपरीत व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा था। जिसे विहित प्राधिकारी न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में पूर्व में सील किया गया था। इसके खिलाफ विपक्षी द्वारा मा0 आयुक्त न्यायालय में अपील की गयी थी।
मा0 आयुक्त न्यायालय द्वारा पूर्व स्वीकृत मानचित्र के अनुसार निर्माण कार्य किये किये जाने सम्बंधी आदेशों के अनुपालन में एक माह के लिए निर्माण परिसर को सील मुक्त किया गया था। लेकिन, विपक्षी द्वारा उक्त आदेशों का उल्लंघन करते हुए स्थल पर अवैध रूप से व्यावसायिक निर्माण किया जा रहा था। इस पर पुनः सीलिंग के आदेश दिये गये थे। जिसके अनुपालन में सहायक अभियंता शिवा सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता भरत पाण्डेय व सत्यवीर द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से दोनों भवनों को सील कर दिया गया।