Powered by myUpchar

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार की पहल पर लगाये गये विशेष शिविर की आवंटियों ने की सराहना

Allottees appreciated the special camp organized on the initiative of Lucknow Development Authority Vice President Prathamesh Kumar
 
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार की पहल पर लगाये गये विशेष शिविर की आवंटियों ने की सराहना
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार की पहल पर एलडीए कार्यालय में लगाये गये विशेष निबंधन शिविर में कुल 384 आवंटियों के पक्ष में सम्पत्ति की रजिस्ट्री की गयी। बिना भागदौड़ एक ही पटल पर फाइल तैयार हुयी और वहीं रजिस्ट्री हो गयी तो आवंटियों के चेहरे खिल उठे। लोगों ने प्राधिकरण द्वारा जनहित में किये गये इस कार्य की खूब सराहना की। 

      अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर विभिन्न आवासीय एवं व्यवसायिक सम्पत्तियों का आवंटन किया गया है। जिनमें से कई आवंटियों ने सम्पत्ति की रजिस्ट्री नहीं करायी थी। इसे ध्यान में रखते हुए आवंटियों की सहूलियत के लिए विशेष निबंधन शिविर आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत दिनांक-24.03.2025 से 29.03.2025 तक प्राधिकरण भवन के कमेटी हाॅल में शिविर लगाया गया। जिसमें प्राधिकरण के सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा सम्पत्तियों के निबंधन सम्बंधी दस्तावेज तैयार किये गये।

      वहीं, 02 अप्रैल से 05 अप्रैल तक पुनः शिविर लगाया गया। जिसमें प्राधिकरण कर्मियों के साथ निबंधन विभाग की टीम भी उपस्थित रही। जिनके द्वारा एक ही पटल पर काम करते हुए आवंटियों के पक्ष में सम्पत्ति की रजिस्ट्री निष्पादित करवायी गयी। शनिवार को कैम्प के अंतिम दिन शाम 7ः00 बजे तक चली कार्यवाही के दौरान 96 आवंटियों की रजिस्ट्री की गयी। जिसे मिलाकर कुल 384 सम्पत्तियों का सफलतापूर्वक निबंधन किया गया। इसमें विभिन्न अपार्टमेंट्स के फ्लैट्स, कानपुर रोड योजना, जानकीपुरम विस्तार, बसन्तकुंज, षारदानगर, गोमती नगर व प्रधानमंत्री आवास योजना समेत अन्य योजनाओं की सम्पत्तियां शामिल हैं। 

      एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि कैम्प में रजिस्ट्री के लिए कई नये आवेदन भी आए हैं, जिसके लिए पुनः तारीख निर्धारित करते हुए रजिस्ट्री कैम्प आयोजित किया जाएगा। वहीं, जिन आवंटियों ने अभी तक रजिस्ट्री के लिए आवेदन नहीं किया है, उन्हें नोटिस भेजी जाएगी।

Tags