बलरामपुर कान्वेंट स्कूल में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ वार्षिक उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया

स्कूल के नर्सरी से कक्षा 8 तकके बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, बच्चों द्वारा गीत, डांस, ग्रुप डांस, नाटक आदि प्रस्तुतीकरण से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने लैंप लाइटिंग, गणेश वंदना, सरस्वती वंदना, वेलकम सोंग, छोटा बच्चा, टन टन टन, मेरा वाला डांस, रोबोट, पुष्पा थीम, स्कूल नहीं जाना, रेट्रो बॉलीवुड, पंजाबी मैशअप, अपना हर दिन, यादों की बारात, महाभारत पर आधारित नाटक , एकलव्य द्रोणाचार्य, ओ मम्मी पापा, कलयुग पर आधारित नाटक, बॉलीवुड मैशअप आदि कार्यक्रम प्रस्तुत की।
मुख्य अतिथि तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ला ने कार्यक्रम में प्रतिभा करने वाले सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया, और कहा कि पढ़ाई के साथ साथ बच्चों को खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी प्रतिभा करना चाहिए जिससे उनकी प्रतिभा निखर सके, उन्होंने विद्यालय प्रबंधन तंत्र की सराहना करते हुए विद्यालय को निरंतर आगे बढ़ाने की बात कहि। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश तिवारी ने आए हुए अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की सचिव कविता उपाध्याय, सौम्या सिद्धार्थ, श्रुति मिश्रा, आकृति महविष, मानवेंद्र, योगेश सहित अभिभावक व बच्चे उपस्थित रहे।