आठ अक्टूबर को वन्य प्राणि सप्ताह-2024 के समापन समारोह के अवसर पर पुरस्कृत किया जायेगा
 

The award will be given on the occasion of the closing ceremony of Wildlife Week-2024 on 8 October
The award will be given on the occasion of the closing ceremony of Wildlife Week-2024 on 8 October
लखनऊ डेस्क(आर एल पाण्डेय)।नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान लखनऊ में "वन्य प्राणि सप्ताह 2024 के अवसर पर  वन्यजीव एवं पर्यावरण पर आधारित फोटोग्राफी एवं सारस संरक्षण पर आधारित स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसके मुख्य अतिथि डा० उत्कर्ष डाक्ला, उप निदेशक, नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ रहे।

The award will be given on the occasion of the closing ceremony of Wildlife Week-2024 on 8 October

निदेशक, प्राणि उद्यान लखनऊ  अदिति शर्मा द्वारा पर्यावरण एवं वन्य जीव सम्बन्धी रोचक जानकारी प्रदान करते हुए सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्राणि उद्यान का भ्रमण किया गया। प्रतियोगिता में 18 विभिन्न स्कूलों के लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। वन्यजीव एवं पर्यावरण पर आधारित फोटोग्राफी प्रतियोगिता के जज  प्रखर कृष्ण एवं मनोज छाबड़ा तथा सारस संरक्षण पर आधारित स्लोगन प्रतियोगिता के जज डा० अशोक कश्यप, पशु चिकित्सक, नवाब याजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ एवं वीना पी० स्वामी, प्रोफेसर के०के०वी० डिग्री कॉलेज, लखनऊ लखनऊ रहे।

The award will be given on the occasion of the closing ceremony of Wildlife Week-2024 on 8 October

मुख्य अतिथि  डा० उत्कर्ष शुक्ला एवं  अदिति शर्मा, निदेशक, नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ द्वारा प्रतियोगिता में द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार प्राप्त छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा प्रथम पुरस्कार प्राप्त छात्र-छात्राओं को दिनांक 08 अक्टूबर, 2024 को वन्य प्राणि सप्ताह-2024 के समापन समारोह के अवसर पर पुरस्कृत किया जायेगा। वन्य प्राणि सप्ताह-2024 के उपलक्ष्य में दिनांक 02 अक्टूबर, 2024 से दिनांक 08 अक्टूबर, 2024 तक 12 वर्ष तक के विद्यार्थियों का प्राणि उद्यान, लखनऊ में प्रवेश निःशुल्क रहेगा। विद्यार्थी स्कूल की ड्रेस एवं उनका आई०कार्ड साथ होना अनिवार्य है।

Share this story