हम सभी के जीवन का मूल उद्देश्य है, अच्छा इंसान बनकर राष्ट्र की सेवा में अपना योगदान देना
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, श्री वी.एन मिश्र ने सभी विजयी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि पुरस्कार जीतने से भी ज्यादा प्रतिभाग करना बड़ा होता है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि, श्री जी सी शुक्ला, मंत्री प्रबंधक, महाविद्यालय प्रबंध समिति ने आगामी दिव्यांकुर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विजयी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।
महाविद्यालय प्राचार्य, प्रो विनोद चंद्रा ने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बधाइयां दी। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि आप सांस्कृतिक प्रतिभा का संवर्धन करते हुए अपने पूरे व्यक्तित्व को निखार सकते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय सांस्कृतिक समिति की संयोजिका, प्रो पायल गुप्ता ने दो दिनों तक चले मेधा संवर्धन 2024 की 22 प्रतियोगिताओं की रिपोर्ट प्रस्तुत की और बताया कि प्रतियोगिताओं में 600 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता की।
आज के कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं ने गुजरात का गरबा, असम का वीहु नृत्य, राजस्थानी नृत्य, कुमाऊनी नृत्य और उत्तर प्रदेश के नृत्य प्रस्तुत किये। छात्र-छात्राओं ने "मिश्री से मीठी बात थारी", " जोगीरा ढोल रे" "चुनरी तेरी लहराई" आदि लोकगीतों पर जमकर नृत्य किया। वही देवांशु की टीम ने "ढलता सूरज ढलता जाएगा" सुना कर सभी का मन मोह लिया। छात्रो ने दमा दम मस्त कलंदर और देर ना हो जाए कहीं देर ना हो जाए कव्वाली की शानदार प्रस्तुतिया देकर तालियां बटोरी।
कार्यक्रम का संचालन डॉ विजय राज श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम के सफल समापन पर डॉ रीना कुमारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय को उपप्राचार्य प्रो केके शुक्ला, डॉ अंशु माली शर्मा सहित अनेक शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।डिबेट, निवेदिता और तनीषा सिंह प्रथम, सौरभ सिंह और निशा पांडे दूसरे स्थान पर, सलोनी वैश और बिनु मौर्य तीसरे स्थान पर रहे।
सुगम संगीत एकल गायन
में आशीष रावत प्रथम, कार्तिकेय मिश्रा दूसरे स्थान पर, शिवम मिश्रा तीसरे स्थान पर रहे।
स्टाल डेकोरेशन में
तनीषा सिंह एवं ग्रुप को प्रथम स्थान, निखिल यादव एवं ग्रुप को दूसरा स्थान, विपिन कन्नौजिया एवं ग्रुप को तीसरा स्थान मिला।
एकल गायन शास्त्रीय संगीत मे
सृष्टि श्रीवास्तव प्रथम स्थान, वैभव को दूसरा स्थान तथा प्रिया सिंह तीसरे स्थान पर रहे।
पेंटिंग प्रतियोगिता में
शगुन गुप्ता प्रथम स्थान, सृष्टि चौरसिया दूसरे स्थान, आदर्श वर्मा तीसरे स्थान पर रहे।
कहानी लेखन में
आस्था यादव प्रथम, पलक सिंह दूसरे और अनु कश्यप तीसरे स्थान पर रहे।
क्विज प्रतियोगिता में
आदर्श कुमार और अखिलेश कुमार प्रथम स्थान, शिवेंद्र कुमार शुक्ला और दया शंकर मिश्रा दूसरे स्थान पर, सौरभ सिंह और विवेक कुमार मिश्रा तीसरे स्थान पर रहे।
शॉर्ट फिल्म मेकिंग प्रतियोगिता में
विपिन कनौजिया प्रथम स्थान, मृत्युंजय विश्वकर्मा दूसरे स्थान और सौरव वर्मा तीसरे स्थान पर रहे।
स्वरचित काव्य पाठ में नंदिनी गौरी शुक्ला प्रथम स्थान, गौरव श्रीवास्तव दूसरे स्थान और शिखर शर्मा तीसरे स्थान पर रहे।
भारतीय परिधान उत्सव प्रतियोगिता में सौरव वर्मा एवं ग्रुप प्रथम स्थान, निशा पांडेय एवं ग्रुप दूसरे स्थान, भूमिका तिवारी एवं ग्रुप तीसरे स्थान पर रहे।
नाटक ड्रामा
प्रथम स्थान पर विवेक कुमार मिश्रा एवं टीम, सौरव वर्मा एवं टीम दूसरे स्थान पर तथा प्रियंका गुप्ता तीसरे स्थान पर है।
नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में संस्कार ग्रुप प्रथम स्थान पर,तनिष्का श्रीवास्तव बीबीए ग्रुप दूसरे स्थान पर, तथा एनएनएस ग्रुप तीसरे स्थान पर रहे।