Powered by myUpchar

द बियर हाउस ने शार्क टैंक इंडिया सीज़न 4 पर शार्क नमिता थापर के साथ एक डील पक्की की

The Bear House seals a deal with Shark Namita Thapar on Shark Tank India Season 4
 
Hhhh
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।उद्यमिता और नवाचार की एक उल्‍लेखनीय कहानी में डी2सी मेन्‍स फैशन वियर ब्रैंड द बियर हाउस ने शार्क टैंक इंडिया 4 पर एक डील कर दिखाई है। बेंगलुरु के इस ब्रैंड को हर्ष सोमैया और तन्‍वी सोमैया ने बनाया है। परिधानों के आकार में अनुकूलन और यूरोप से प्रेरित डिजाइनों के साथ यह ब्रैंड फैशन उद्योग में सुर्खियाँ बटोर रहा है। हर्ष ने 2014 में फैशन उद्योग में कदम रखा था और अपने अंकल के साथ मिलकर एक कारखाना खोला था। वह टॉप ब्रैंड्स के लिये कपड़े बनाते थे। 

 

इधर एनआईएफटी से ग्रेजुएट तन्‍वी ने ब्रैंड और कारखाने का परिचालन संभालने में हर्ष का साथ दिया। फिर उन दोनों ने मिलकर 2016 में द बियर हाउस की परिकल्‍पना की। शार्क टैंक इंडिया 4 में हर्ष और तन्‍वी ने अपने उत्‍पाद दिखाकर शार्क्‍स को प्रभावित किया। उन्‍होंने अपने ब्रैंड का यूनिक सेलिंग पॉइंट ‘420 जीएसएम फेब्रिक’ दिखाया और तन्‍वी की लगन ने तो शार्क्‍स को खासतौर से प्रभावित किया।

 

तन्‍वी 25 दिन पहले ही माँ बनी थीं और अब काम पर भी लौट आईं। शुरूआत में अमन गुप्‍ता को उनके ब्रैंड की इतनी बिक्री पर शंका हुई और उन्‍हें लगा कि यह सच कैसे हो सकता है। हालांकि फाउंडर्स ने अमन को या‍द दिलाया कि उन्‍होंने हाल ही में उन्‍हें एक अवार्ड दिया था! मोल-भाव के बाद नमिता थापर 1% इक्विटी के बदले 1 करोड़ रूपये की डील के लिये तैयार हो गईं। इसमें पाँच साल तक 10% ब्‍याजदर पर डेब्‍ट में 2 करोड़ रूपये रहेंगे।

 

 

हर्ष ने कहा, ‘’नमिता थापर को अपना पार्टनर बनाकर हम रोमांचित हैं। द बियर हाउस को नई ऊँचाई पर ले जाने के लिये उनकी कीमती विशेषज्ञता एवं मार्गदर्शन हमें मिलेगा। शार्क टैंक इंडिया में हमारा अनुभव बेहतरीन रहा और अपना ब्रैंड दिखाने का मौका पाकर हम आभारी हैं। अपने ब्रैंड के अनूठे प्रस्‍ताव और अपने उत्‍पादों की गुणवत्‍ता पर हमें गर्व है। देखिये शार्क टैंक इंडिया 4, सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे सिर्फ सोनी लिव पर!

Tags