समाजसेवी अभिषेक गुप्त के द्वारा किया गया भंडारे का आयोजन

Bhandara organized by social worker Abhishek Gupta
Bhandara organized by social worker Abhishek Gupta

 सीतापुर - (सुमित बाजपेयी) खैराबाद क्षेत्र का एक शताब्दी से अधिक प्राचीन चराईन मेले के दूसरे दिन रविवार को मोहल्ला बाजदारी टोला से श्रद्धालु महिलाओं के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई जो नया बाज़ार मार्ग होती हुई मोहल्ला भूलनपुर स्थित गौरी माता मंदिर में पहुंची जहां पर  परंपरागत प्रथाओं के अनुसार महिलाओं ने मां गौरी देवी मंदिर में सभी  देवी देवताओं की पूजा अर्चना की तथा प्रसाद चढ़ाया प्रभात फेरी के एक घंटा ठहरने के प्रसाद प्रभात फेरी पुनः बी सी एम अस्पताल मार्ग होती हुई

खैराबाद रेलवे स्टेशन के ठीक सामने पहुंची जहां पर अति प्राचीन विराजमान देवी मां के मंदिर पर पहुंचकर महिलाओं ने पूजा-अर्चना की प्रसाद चढ़ाया तथा तथा समाजसेवी अभिषेक गुप्ता तथा सांसद प्रत्याशी राजेश वर्मा के द्वारा प्रसाद चढ़ाकर भोग लगाया गया तथा विशाल भंडारे का आयोजन समाज सेवी अभिषेक गुप्त के द्वारा किया गया तथा सायं 4:00 बजे मन्नत के चावल श्रद्धालु महिलाओं के द्वारा बिखेरे गए इस अवसर पर विशाल मेले का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालु महिलाओं तथा बच्चों ने खरीदारी की तथा मेले का लुत्फ उठाया मेला समिति के प्रबंधक बाबूराम बाथम ने बताया कि कल तीसरे दिन पुनः मोहल्ला बाजदारी टोला से प्रभात फेरी भजन कीर्तन करते हुए निकाली जाएगी

भुइंया ताली तीर्थ पहुंचकर माता पूर्वी देवी के दर्शन श्रद्धालु करेंगे तथा प्रसाद चढ़ाएंगे माता बगलामुखी मंदिर में भी जाकर श्रद्धालु पूजा अर्चना करेंगे तथा दोपहर 12:00 बजे भेड पूजन परंपरागत व्यवस्थाओं के अनुसार किया जाएगा उसके उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष बेबी गुप्ता अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता उर्फ बबलू महंत बजरंग मुनि दास अंशु मिश्रा बाबूराम बाथम ममता बाथम संदीप मिश्रा संदीप गुप्ता बबलू गुप्ता अर्चना बाजपेई शिवानी बाथम पारुल गुप्ता हिमांशु गुप्ता अंजू महेंद्र शैलजा अवस्थी उमा मिश्रा ममता मिश्रा पूर्णिमा मिश्रा अर्चना मिश्रा सहित सैकड़ो श्रद्धालु महिलाएं तथा पुरुष मेले में उपस्थित थे।

Share this story