भगवान परशुराम का जन्मोत्सव धूमघाम से मनाया गया
कार्यक्रम में पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया , भाजपा लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी , भारत रक्षा दल के संस्थापक श्रीनिवास राय , सनातन महासभा के अध्यक्ष डा. प्रवीण, समाजसेवी एवं भाजपा नेता अजय त्रिपाठी मुन्ना , बीनू शुक्ला , सनातन धर्म मंदिर के अध्यक्ष रमेश चन्द्र बेरी , रोडवेज संघ के अध्यक्ष रहे। करुणा शंकर तिवारी आदि मौजूद रहे! इस अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी भगवान परशुराम का जन्मोत्सव बडें ही धूमधाम से अखिल भारतीय ब्रम्ह समाज द्वारा केन्द्रीय कार्यलय मुण्डावीर मन्दिर के प्रांगण में मनाया गया। संगठन के सभी पदाधिकारी एवं सॅपूर्ण ब्राह्मण समाज द्वारा मन्दिर परिसर में हवन यज्ञ कर आरती एवं भोग प्रसाद का वितरण किया गया।
हवन यज्ञ में संगठन के अध्यक्ष श्री सी0पी0 अवस्थी , महामंत्री देवेन्द्र शुक्ल ने अपने सभी पदाधिकारियों संग भारतीय परिधान में यज्ञ किया तत्पश्चात आरती और प्रसाद वितरण किया गया। मीडिया प्रभारी श्री अर्जुन द्विवेदी ने बताया कि कार्यक्रम में श्री कोमल द्विवेदी, गिरिजा शंकर त्रिपाठी, दया शंकर पाण्डेय, राम कुमार चौबे, राम कृष्ण त्रिपाठी, अजय शुक्ल, विजय त्रिपाठी, प्रेम कुमार मिश्रा, कौशिक बनर्जी, अमिता त्रिपाठी, स्नेहलता, नीलू, रीतू, पुष्पा मिश्रा, अंजली बाजपेयी, जे0 पी0 बाजपेयी, शैलेंद्र शुक्ला, चन्द्र प्रकाश मिश्र, राकेश श्रीवास्तव, रामरूप यादव, सुरेश प्रकाश चौबे आदि लोग उपस्थित रहे।