शिरोमणि गुरु रविदास विश्व महा पीठ के प्रदेश अध्यक्ष किशन लाल सिंह का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया
बताया गया कि बीते लगभग बीस वर्षों से संगठन में उनके पास कोई औपचारिक जिम्मेदारी नहीं थी, लेकिन हाल के समय में शिरोमणि गुरु रविदास विश्व महा पीठ के कार्यों को नई दिशा देते हुए समाज को जन-जन तक पहुँचाने में वे सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश में गुरु रविदास जी का जन्मदिवस पूरे वर्ष विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से धूमधाम से मनाया जाएगा, जिससे समाज में एकता, जागरूकता और सामाजिक समरसता को मजबूती मिलेगी।
जन्मदिवस समारोह में क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। वक्ताओं ने कहा कि श्री किशन लाल सिंह समाज सेवा में सदैव बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं और रविदास समाज में उनकी मजबूत पकड़ प्रदेश के लगभग हर जनपद में है।
इस अवसर पर शिरोमणि गुरु रविदास विश्व महा पीठ की राष्ट्रीय एवं प्रदेश कमेटी की ओर से उन्हें जन्मदिवस की शुभकामनाएँ एवं बधाई दी गई। श्री किशन लाल सिंह ने सभी आगंतुकों और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता चरण सिंह लिसाड़ी, शेर सिंह, सिटी ऑटो रिक्शा यूनियन करवा के उपाध्यक्ष राकेश कुमार, महामंत्री ओमकार चौहान, कोषाध्यक्ष कपिल त्यागी, सुरेंद्र सिंह रावत, महेंद्र सिंह, नवनीत कठेरिया सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
