रक्तदान शिविर का आयोजन महाविद्यालय की एनएसएस, रोवर्स रेंजर्स और एनसीसी इकाइयों के संयुक्त सहयोग से सम्पन्न

शिविर में महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के छात्र-छात्राओं ने रक्तदान किया। रक्तदान से पहले छात्र-छात्राओं के कुछ आवश्यक चिकित्सकीय परीक्षण किए गए। इन परीक्षणो में पास होने वाले छात्र-छात्राओं को रक्तदान करने का अवसर मिला। रक्तदान शिविर का उद्घाटन प्राचार्य प्रो विनोद चंद्रा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान करके हम लोगों के मूल्यवान जीवन की रक्षा कर सकते हैं। युवा छात्र-छात्राओं को रक्तदान के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए और लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। हमारे देश में अभी भी रक्तदान को लेकर के उतनी जागरूकता नहीं है, जैसा कि विदेशों में है।
रक्तदान शिविर का संयोजन, डॉ अंशुमाली शर्मा ने किया। रक्तदान शिविर के सफल समापन पर प्रो के के शुक्ला, उप प्राचार्य ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। रक्तदान शिविर में यज्ञ चैरिटेबल ब्लड बैंक की ओर से डॉक्टर सूरज गुप्ता, शिवेंद्र मिश्रा, बलवंत कुमार व धीरज कुमार ने छात्र-छात्राओं के चिकित्सकीय परीक्षण कर रक्तदान के क्रियान्वयन में अपना योगदान दिया। इस अवसर पर डॉ गिरिजेश त्रिपाठी, डा मनीष मिश्रा, डा बलवंत कुमार बारी, डॉ विजय राज श्रीवास्तव, डॉ अभिषेक सिंह सहित अनेक शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।