पुलिस सैलरी पैकेज के अन्तर्गत चेक प्रदान किया गया

Cheque provided under Police Salary Package
 
Cheque provided under Police Salary Package
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। प्रशान्त कुमार, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा कर्तव्य पालन के दौरान शहीद निरीक्षक स्व0 सुनील कुमार के शोक संतप्त आश्रित परिजनों को बैंक ऑफ बड़ौदा, पुलिस सैलरी पैकेज (च्ैच्) के अंतर्गत धनराशि के रूप में 01 करोड़ 80 लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया।

उल्लेखनीय है कि उ0प्र0 पुलिस एवं बैंक ऑफ बड़ौदा के मध्य पुलिस सैलरी पैकेज का डव्न् साइन हुआ था, जिसके अन्तर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा शहीद निरीक्षक स्व0 सुनील कुमार के परिजन को पुलिस सेलरी पैकेज (च्ैच्) के अंतर्गत 01 करोड़ 80 लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया।

 शहीद निरीक्षक स्व0 सुनील कुमार एसटीएफ, यूनिट मेरठ में नियुक्त थे। दिनांक 20.01.2025 को उक्त निरीक्षक के नेतृत्व में एसटीएफ टीम द्वारा 01 लाख रूपये के पुरस्कार घोषित अपराधी अरशद की गिरफ्तारी के दौरान पुरस्कार घोषित अपराधी अरशद व उसके तीन साथियों द्वारा एसटीएफ टीम पर फायरिंग कर दी गयी। अपराधियों द्वारा की गयी फायरिंग में स्व0 निरीक्षक सुनील कुमार को कई गोलियां लगने के बावजूद उनके व उनकी टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ फायरिंग में पुरस्कार घोषित अपराधी सहित चारों अपराधी धायल हो गये, जिनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। कर्तव्य पालन के दौरान घायल निरीक्षक स्व0 सुनील कुमार को मेदान्ता अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहॉ उपचार के दौरान दिनांक 22.01.2025 को निरीक्षक सुनील कुमार शहीद हो गये। 
 इस अवसर पर अमिताभ यश, अपर पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था एवं एन0 रविन्दर, अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिदेशक के जी0एस0ओ0 एवं बैंक ऑंफ बड़ौदा के शैलेन्द्र कुमार सिहं, महाप्रबन्धक व उप महाप्रबन्धक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Tags