Powered by myUpchar
मुख्य अतिथि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन लखनऊ मंडल अध्यक्ष अतुल कपूर को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र भेंटकर आचार्यों ने किया सम्मानित

द्वितीय स्थान अभि यादव कक्षा चार ने 86 प्रतिशत, भूमि गुप्ता शिशु वाटिका की 93 प्रतिशत व तृतीय स्थान चांदनी कक्षा दो 85 प्रतिशत अभि कुमार कक्षा तीन ने 86 प्रतिशत विद्यालय में स्थान प्राप्त किया । इसके पूर्व कार्यक्रम का गायत्री प्रज्ञा पीठ पिहानी के प्रमुख द व ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष अतुल कपूर शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य बिंदु सिंह ने अतिथियों का परिचय कराया।
मुख्य अतिथि अतुल कपूर ने परीक्षा फल वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जो स्टूडेंट सफल रहे हैं, उनकी सफलता में उनकी सकारात्मक सोच और उनके माता-पिता सहित शिक्षकों का भी बड़ा योगदान रहा है। ऐसी छात्रछात्राएं जिन्हें अपेक्षा के अनुरूप अंक नहीं मिले हैं, उन्हें भी निराश और हताश होने की कतई जरूरत नहीं है।
हो सकता है कि मेहनत करने के बावजूद किसी कारण उनके पेपर अच्छे नहीं हुए हों। कोई पारिवारिक, शारीरिक और इस कारण वे परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके।उन्होंने कहा कि एक बार अपनी प्रतिभा को पहचान लेने के बाद उसे अपना जुनून बनाने की ओर अग्रसर हों। हो सकता है कि इसके लिए आपके पास संसाधन नहीं हों या कम हों,
लेकिन इससे हार न मानें। इसे जिद बनाकर मेहनत और अभ्यास करेंगे, तो धीरे-धीरे उस क्षेत्र में आपको कामयाबी मिलनी आरंभ हो जाएगी। अगर ऐसा नहीं भी होता और शुरुआत में आपको सफलता नहीं मिलती, तो भी अपने प्रयास न छोड़ें। अगर आपके भीतर अपनी पहचान बनाने की जिद और भूख होगी, तो एक न एक दिन कामयाबी जरूर मिलेगी।
दुनिया में ज्यादातर महान लोगों की दास्तान पढ़ेंगे, तो उनमें से अधिकतर ऐसे मिलेंगे, जिन्हें शुरुआती दौर में लोगों ने नकार दिया था। वे या तो स्कूली पढ़ाई में फेल हो गए थे या संतोषजनक प्रदर्शन न कर पाने की वजह से उन्हें स्कूल छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य समीर वाजपेई ने किया।कार्यक्रम का समापन वंदेमातरम् से हुआ। आचार्य कौशल ,पुष्पांजलि ,सुषमा ,निशा, अंशिका, साक्षी, मोनिका ,नम्रता ,ने कार्यक्रम की व्यवस्थाएं देखी। nप्रबंध समिति के बृजेश गुप्ता, दुर्गेश पांडे , राजीव गुप्ता अखिलेश बाजपेई, शिब्बू मिश्रा,सागर पांडे पत्रकार,प्रमोद गुप्ता आदि लोग भी मौजूद रहे।