सौम्या वर्मा के सिखाए बच्चों ने भरतनाट्यम की शानदार प्रस्तुति दी

भरतनाट्यम गुरु ज्ञानेंद्र बाजपेई की शिष्या सौम्या वर्मा की देखरेख में भरतनाट्यम के नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया। पिछले एक माह से 25 बच्चों ने भरतनाट्यम की बारीकियों को करीब से समझा और सीखा। जिसके बाद आज अपनी गुरु सौम्या वर्मा की देखरेख में मंच से शिव स्तुति की प्रस्तुति प्रस्तुत की।
कार्यक्रम के दौरान मौजूद रही पद्मश्री मालिनी अवस्थी, आईएएस रंजन कुमार सहित अनेक सुविख्यात हस्तियों ने बच्चों के द्वारा की गई प्रस्तुति की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। भरतनाट्यम की प्रस्तुति में मुख्य रूप से आदिश्री, अहाना अफसर, प्रणव्य, सौरभ, सान्या, प्रशांति, प्रत्यक्ष, गार्गी, नाव्या, यशंजलि, ऋषिका, दीपाली,, सुषमा, खुशबू, प्रियंवदा, रामा शामिल थे।
राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह का जीर्णोद्वार के उपरांत मुख्य अतिथि के द्वारा लोकार्पण भी किया गया। जिसमें भरतनाट्यम के साथ साथ लाइट म्यूजिक के अध्यापक नमन सिंह, गिटार के गौरव, कथक की एकता और क्लासिकल म्यूजिक की कीर्तिका ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी।