अभियुक्त भरत उर्फ भारत को आजीवन कारावास व 25 हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई गयी
जनपद फिरोजाबाद पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप मा० न्यायालय जनपद फिरोजाबाद द्वारा थाना टूण्डला पर पंजीकृत अभियोग में धारा 302 भादवि के अन्तर्गत अभियुक्त भरत उर्फ भारत को आजीवन कारावास व 25 हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई गयी।
जनपद बहराइच / थाना कोतवाली नगर (प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप मा० न्यायालय द्वारा 02 अभियुक्तो को 20-20 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा व 01-01 लाख रूपये अर्थदण्ड) जनपद बहराइच पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप मा० न्यायालय जनपदबहराइच द्वारा थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत अभियोग में धारा 326ए/120बी भादवि के अन्तर्गत अभियुक्त 1 एहतशाम उर्फ सद्दाम 2-सुहेल उर्फ पीके को 20-20 वर्ष के सश्रम कारावास व 01-01 लाख रूपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई गयी।
जनपद हमीरपुर पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप मा० न्यायालय जनपद हमीरपुर द्वारा थाना जरियां पर पंजीकृत अभियोग में धारा 376 (घ) भादवि व 3 (1) (12)एससी/एसटी एक्ट के अन्तर्गत अभियुक्त 1 लेखपाल 2-महेन्द्र को 20-20 वर्ष केसश्रम कारावास व 25-25 हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई गयी। जनपद हमीरपुर पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप मा० न्यायालय जनपद हमीरपुर द्वारा थाना जरियां पर पंजीकृत अभियोग में धारा 304 (1) भादवि के अन्तर्गत अभियुक्त पन्नालाल को 10 वर्ष के कठोर कारावास व 10 हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई।