Powered by myUpchar

यात्री दल में एक सदस्य स्थानीय राज्य से शामिल किया जाएगा

One member of the crew will be from the local state
 
One member of the crew will be from the local state
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।जागते रहो भारत यात्रा महाराष्ट्रयात्री दल में एक सदस्य स्थानीय राज्य से शामिल किया जाएगा।  युवान के धूलिया से अहिल्या बाई नगर पहुंची। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार दो अप्रैल सायं छः बजे स्नेहालय पहुंचने पर संस्था प्रमुख गिरीश कुलकर्णी के साथ संस्था कार्यकताओं ने यात्री दल का स्नेहपूर्ण स्वागत किया।

संस्था सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अनाथ बालिकाओं से रूबरू यात्रा संयोजक राजेन्द्र यादव ने कहा कि जिस जघन्य अपराध के विरुद्ध जन जागरण यात्रा चल रही है स्नेहालय उन पीड़िता बहनों का घर है। दुष्कर्म की शिकार बेटियों द्वारा त्याग दिए गए एक दिन से लेकर एक माह तक के बच्चों का ईश्वरीय निवास स्नेहालय है। स्नेहालय में मानसिक रूप से विक्षिप्त, एड्स पीड़ित और दुष्कर्म पीड़ित मां बनी महिलाओं को आश्रय देकर ईश्वर का काम हो रहा है।

यात्री दल को सम्मान पत्र भेंट करते हुए जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता गिरीश कुलकर्णी ने कहा कि स्नेहालय जागते रहो भारत यात्रा के साथ मिलकर भविष्य में इस अपराध मुक्ति के अभियान में पुरजोर समर्थन करेगा। तीन अप्रैल को यात्री दल ने स्नेहालय द्वारा संचालित मानस ग्राम, हिम्मत ग्राम और नवांकुर परिसर का भ्रमण किया। यहां से यात्रा अहिल्याबाई नगर में  युवा संदीप मुदरसरकर  द्वारा संचालित युवान संस्था में पहुंची।

युवान युवा पीढ़ी को राष्ट्रीय सद्भावना अभियान से जोड़ने के अतिरिक्त अध्ययनरत युवाओं के लिए छात्रावास का संचालन भी कर रहा है । जागते रहो भारत यात्रा के महाराष्ट्र पहुंचने पर यह निर्णय लिया गया कि यात्री दल में एक सदस्य स्थानीय राज्य से शामिल किया जाएगा।  युवान प्रांगण में आयोजित संगोष्ठी में धूलिया से शामिल यात्री दल के सदस्य नरेन्द्र वडगांवकर ने कहा कि युवान द्वारा प्रशिक्षित नौजवान भारत को हर अपराध से मुक्ति का संवाहक बनेगा। राष्ट्रीय युवा योजना के वरिष्ठ साथी नरेन्द्र वडगांवकर  रविवार, ईद और परीक्षाओं के दौरान भी बड़े कार्यक्रम आयोजित करने में सफल रहे ।

इस मौके पर युवान के संस्थापक प्रमुख संदीप मुड़सरकर ने यात्री दल का स्वागत करते हुए कहा कि जागते रहो भारत यात्रा के संचालक मण्डल ने देश भर से सामाजिक संस्थाओं को जोड़कर महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराध मुक्ति यात्रा को राष्ट्रीय अभियान बना दिया है। उन्होंने जन सहयोग आधारित अभियान में इनरव्हील क्लब माउंट आबू के सहयोग के लिए साधुवाद दिया।

Tags