सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह एवं उपाध्यक्ष एनबी सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया

The cultural program was inaugurated by lighting the lamp by the President of the organization Vinod Kumar Singh and Vice President NB Singh
The cultural program was inaugurated by lighting the lamp by the President of the organization Vinod Kumar Singh and Vice President NB Singh
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।लखनऊ के स्मृति उपवन सांस्कृतिक स्थल बंगला बाजार आशियाना लखनऊ में चले प्रगति भारत महोत्सव 2024 के सांस्कृतिक बेला में कलाकारों ने ऐसा समा बांधा कि मानो सचमुच तारे जमीन पर उतर गए हों।

प्रगति भारत महोत्सव 2024 की सांस्कृतिक बेला में एस के डांस क्रिएशन के निर्देशक सरोज कन्नोजिया के निर्देशन में आगवी नंदिनी, आर्य नंदिनी, आराध्या सिंह, दीक्षा सोलो डांस और सिंगिंग की प्रस्तुति दी।
वहीं एक अन्य प्रस्तुति में सूराज कनोजिया, शिवांगी, शमा परवीन, आराध्या सिंह, अंशिका गुप्ता द्वारा प्रस्तुत ग्रुप डांस दर्शकों की तालियां बटोरने में सफल रहा।

प्रगति भारत महोत्सव 2024 के सांस्कृतिक कार्यक्रम मैं रिदम डांस फैक्ट्री जिसके डायरेक्टर सागर खान के नेतृत्व ग्रुप डांस विद्या सिंह, अंकित यादव, रूबी, हिमेश एवं प्रदीप द्वारा किया गया। नंदिनी श्रीवास्तव द्वारा ट्रैक सिंगिंग; तथा बहुत सारे कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। टी-सीरीज के लिए अपनी आवाज देने वाले जावेद खान खान ने मेल ओर फीमेल वॉइस में गाना गाकर सबको अचंभित किय
स्वरांजलि सांस्कृतिक मंच के निर्देशक इंजीनियर दिनेश कुमार श्रीवास्तव ने प्रगति भारत महोत्सव 2024 अपनेकलाकारों के साथ मंच के साथ पूरा न्याय किया ।जहां एक तरफ दिनेश कुमार श्रीवास्तव ने स्वयं गीत प्रस्तुत किया और दर्शकों का मन मोह लिया वहीं, उनके टीम के कलाकार पूनम शीला ए के सिन्हा जो आज ही के दिन सेवानिवृत हुए हैं ने बेहद शानदार गाना गया, फैसल रंजन लाल और अमित पांडे द्वारा बेहतरीन प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई

हनुश्री ट्रस्ट की ओर से हनु जायसवाल ने गाने और स्पीच के माध्यम से सबको अपनी तरफ आकर्षित किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह एवं उपाध्यक्ष एनबी सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने दीपावली के शुभ अवसर पर सभी लखनऊ वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन में प्रभु श्रीराम का अनुसरण करना चाहिए तथा उनके द्वारा स्थापित मूल मर्यादाओं का सदेव अनुसरण करना चाहिए। उपाध्यक्ष एनबी सिंह ने सभी को दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

Share this story