पुलिस महानिदेशक उ०प्र० द्वारा रमजान एवं ईद उल फितर-2025 आदि त्योहारों के अवसर पर सुदृढ सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था के सम्बन्ध में दिये गये दिशा-निर्देश

* प्रत्येक थाने पर उपलब्ध त्योहार रजिस्टर एवं रजिस्टर नं0-8 में उपलब्ध प्रविष्टियों का अध्ययन कर लिया जाय तथा असामाजिक / अवॉछनीय तत्वों की सूची को अद्यावधिक करते हुए आवश्यकतानुसार उनके विरूद्ध कड़ी निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
* समस्त कार्यक्रम के आयोजकों, पीस कमेटी एवं धर्मगुरूओं आदि के साथ गोष्ठी कर ली जाये। गोष्ठी में सम्बन्धित मजिस्ट्रेट एवं अन्य विभागों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर त्योहारों से सम्बन्धित समस्त समस्याओं का समाधान समय से करा लिया जाय।
* रमजान माह में विभिन्न कार्यक्रमों जुलूसों के मार्ग पर वरिष्ठ अधिकारियों के स्तर से भ्रमण व समुचित पुलिस/पीएसी बल एवं उपलब्ध सीएपीएफ के साथ फ्लैग मार्च कराया जाये।
* ड्रोन कैमरे के माध्यम से आयोजन स्थलों, संवेदनशील स्थानों, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों की निगरानी की जाये तथा जुलुस के मार्गों एवं हॉट स्पाट पर प्रर्याप्त / सुदृढ़ पुलिस प्रबन्ध किया जाये।
* दंगा नियंत्रण उपकरणों की गुणवत्ता, उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाये तथा उन्हें महत्वपूर्ण स्थानों पर स्ट्राइकिंग रिजर्व के साथ व्यवस्थापित किया जाये।
* जनपद में उपलब्ध पुलिसबल की समीक्षा कर ली जाये एवं अधिकाधिक संख्या में पुलिस बल का शांति व्यवस्था बनाये रखने में उपयोग किया जाये।
* मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में समुचित पुलिस प्रबन्ध कर सतर्क दृष्टि रखी जाये तथा समाज में विद्वेष फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
* जनपद में स्थापित सीसीटीवी कैमरो को सूचीबद्ध करते हुए सक्रिय रखा जाये तथा जहाँ भी वृहद कार्यक्रम आयोजित हो वहाँ नये सीसीटीवी कैमरे स्थापित कराते हुए निगरानी रखी जाये एवं नियमित मोबाइल गश्त/फुट पेट्रोलिंग करायी जाये।
* यू०पी० 112 के वाहनो का व्यवस्थापन संवेदनशील मार्गो, स्थलों पर किया जाये तथा पीआरवी वाहनो के कर्मियों को विधिवत ब्रीफ कर दिया जाये।
* सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों जैसे-फेसबुक/इन्स्टाग्राम / ट्वीटर / व्हाट्सएप आदि पर सतर्क दृष्टि रखा जाये, असत्य एवं भ्रामक सूचना प्रसारित होने पर तत्काल उसका प्रभावी खण्डन किया जाये।
* समस्त जनपदों में पोस्टर पार्टी का गठन कर प्रातःकाल समस्त धार्मिक स्थलों की नियमित चेकिंग सुनिश्चित की जाये।
* नियंत्रण कक्ष/उप नियंत्रण कक्ष सुचारू रूप से व्यवस्थापित किये जाने तथा त्वरित सूचना प्रेषण एवं उस पर कार्यवाही की सुदृढ़ प्रक्रियायें निर्धारित की जायें।
* आसूचना तंत्र को और अधिक सक्रिय / सतर्क रखा जाय तथा विभिन्न असामाजिक, अवॉछनीय एवं साम्प्रदायिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हुए छोटी से छोटी सूचना को भी अत्यन्त गम्भीरता से लेते हुये तत्परता पूर्वक यथोचित वैधानिक कार्यवाही की जाये।
उपरोक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये।