जिलाधिकारी ने किया नगर पालिका क्षेत्र का व्यापक निरीक्षण, स्वच्छता व अतिक्रमण पर सख्त निर्देश
The District Magistrate conducted a comprehensive inspection of the municipal area and gave strict instructions on cleanliness and encroachment.
Wed, 31 Dec 2025
बलरामपुर। बुधवार को जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन द्वारा नगर पालिका बलरामपुर क्षेत्र का व्यापक स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कूड़ा कलेक्शन, नालियों की स्थिति, साफ-सफाई व्यवस्था तथा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही का बारीकी से जायजा लिया गया।
जिलाधिकारी ने वीर विनय चौक से चौक बाजार तक पैदल भ्रमण कर मुख्य बाजार क्षेत्र में स्वच्छता व्यवस्था, नालियों की सफाई, जलनिकासी, सार्वजनिक स्थलों की स्थिति एवं अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही का अवलोकन किया। उन्होंने नालियों की समुचित एवं नियमित सफाई पर विशेष जोर देते हुए निर्देश दिए कि सभी नालियों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए तथा दुकानों एवं प्रतिष्ठानों को नियमानुसार नालों से जोड़ा जाए, जिससे जलभराव, गंदगी और दुर्गंध की समस्या से स्थायी राहत मिल सके।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नगर पालिका अध्यक्ष, व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों, व्यापारियों एवं स्थानीय नागरिकों के साथ नगर के सौंदर्यीकरण एवं स्वच्छता व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की। बैठक में निर्णय लिया गया कि व्यापारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका की कूड़ा कलेक्शन गाड़ियां अब शाम के समय भी नियमित रूप से बाजार क्षेत्र में जाएंगी, ताकि दिनभर उत्पन्न कचरे का तत्काल निस्तारण हो सके।

बैठक में उपस्थित व्यापारियों ने सर्वसम्मति से सड़क पर कूड़ा फेंकने वालों पर नियमानुसार जुर्माना लगाए जाने पर सहमति जताई। जिलाधिकारी ने इसे सकारात्मक पहल बताते हुए कहा कि प्रशासन और व्यापारियों के आपसी सहयोग से ही स्वच्छ एवं सुंदर नगर का निर्माण संभव है।
जिलाधिकारी ने बताया कि नए वर्ष में नगर पालिका क्षेत्र का स्वरूप बदलेगा। बाजार को पूर्णतः अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा तथा चौक बाजार से वीर विनय चौराहे तक एक समान थीम पर पेंटिंग और फसाड लाइटिंग कराई जाएगी, जिससे नगर का सौंदर्य बढ़ेगा और एक आकर्षक पहचान विकसित होगी।
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने पुलिस चौकी परबटोला का भी निरीक्षण किया और चौकी परिसर में बाउंड्री निर्माण, प्रवेश गेट तथा रंगाई-पुताई के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त मुख्य बाजार क्षेत्र में नागरिकों की सुविधा हेतु सार्वजनिक शौचालय एवं पेयजल व्यवस्था के लिए उपयुक्त स्थान चिन्हित कर शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि स्वच्छता, जलनिकासी, अतिक्रमण नियंत्रण, सौंदर्यीकरण एवं जनसुविधाओं का सुदृढ़ीकरण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है और इन सभी कार्यों को निर्धारित समयसीमा में ठोस परिणाम के साथ पूरा किया जाएगा।
इस अवसर पर नगर पालिका बलरामपुर के चेयरमैन धीरेन्द्र प्रताप सिंह ‘धीरू’, एडीएम वित्त एवं राजस्व ज्योति राय, एडीएम न्यायिक शिवनारायण सिंह, व्यापारीगण एवं स्थानीय जनमानस उपस्थित रहे।
