जिलाधिकारी ने विजय दिवस की सभी सैनिको को बधाई दी
जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर शहीदो को नमन किया। वीर नारियो ने नमन किया। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने सभी का स्वागत कर 05 वीर नारियों (श्रीमती हशमुखी देवी, उमा देवी, शान्ती देवी, रामवती, कमला देवी) और 02 आर्थिक रूप से कमजोर विधवाओ (श्रीमती प्रेमवती देवी और श्रीमती सुखरानी देवी) को सम्मान और उपहार जिलाधिकारी के द्वारा भेट कराया गया।
कर्नल रोहित भटारा ने विजय दिवस पर प्रकाश डालते हुए सभी को बधाई दी। युद्ध में भाग लिये और जंग में बहादुरी का परिचय देकर लडाई मे मिली सफलता के बारे में बताया। कर्नल बी०एस० तोमर ने भी अपने विचार रखे तथा सभी पूर्व सैनिको वीर नारियो के प्रति संवेदना व्यक्त कर सदैव मदद के लिए तैयार रहने का अश्वासन दिया। सूबेदार एस०के० चन्देल ने विजय दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सबके लिए ये गौरव की बात है कि वीर सैनिको ने हमे विजय दिलायी। मैं उन सभी शहीद सैनिको का स्मरण करता हूँ जिन्होने युद्ध मे अपने प्राणों की बाजी लगा दी।
अन्त में जिलाधिकारी ने विजय दिवस की ऐतिहासिक जीत पर सभी सैनिको को बधाई दी और उन्होने पर्यावरण को सही रखने के लिए सभी पूर्व सैनिको को एक पेड लगाने की सलाह दी और युवाओ को सेना में जाने के लिए उत्साहित करने के लिए उचित दिशा देकर तथा नशा मुक्ति अभियान के तहत युवाओं को समझाकर उनका भविष्य सफल बनाये।। कार्याक्रम उपरान्त सभी पूर्व सैनिको के द्वारा नगर पालिका परिषद में अमर जवान ज्योति पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी द्वारा हवलदार दीपेन्द्र सिंह चौहान को भारतीय पूर्व सैनिक संघ का महासचिव नियुक्त किया गया ।
इस अवसर पर भारतीय पूर्व सैनिक संघ के जिलाध्यक्ष शिवकुमार सिंह चन्देल, हवलदार दीपेन्द्र सिंह चौहान, हवलदार शिव नारायण, हवलदार इन्द्रजीत सिंह,हवलदार राजेश सिसोदिया, सूबेदार बशीरुद्दीन खॉन, हवलदार धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया, हवलदार अनिल कुमार पाल, सूबेदार मेजर शंकर सिंह, भाई जी., सूबेदार प्रमोद कुमार, अजय कुमार दीक्षित, लगभग 80 पूर्व सैनिक उपस्थित रहे। जलपान उपरान्त कार्यक्रम का समापन किया गया।