तुलसीपुर तहसील मुख्यालय के बैरागी कॉलोनी में संचालित मॉडर्न पब्लिक स्कूल विदाई समारोह आयोजित किया गया

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बसंत लाल इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉक्टर ओपी मिश्रा विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार डॉ अविनाश पाण्डेय एडवोकेट रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधक राजकुमार जायसवाल ने किया है। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर एवं दीप प्रज्वलन से किया गया है। मुख्य अतिथि ने कहा कि विदाई कार्यक्रम भावुक पल होता है लेकिन खट्टी मीठी यादें इस पल में जुड़ी होती हैं। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि यही पल अविस्मरणीय होता है जब बच्चे विद्यालय से शिक्षण कार्य पूरा करके अपने नए करियर के लिए आगे बढ़ते हैं।प्रबंधक ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए मेहनत एवं ईमानदारी से आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रेरित किया है। विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया है इसके साथ-साथ जूनियर छात्रों ने सीनियर छात्रों को विद्यालय से इस वर्ष पढ़ाई पूरी करने पर उन्हें विदाई देते हुए उनसे शिक्षा के संबंध में विभिन्न बिंदुओं को साझा करते हुए सदैव अपेक्षित सहयोग देते रहने की अपील की है। विद्यालय के जूनियर छात्रों ने सीनियर छात्रों को उपहार देकर सम्मानित किया है। कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापकों को भी अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधन ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। विद्यालय के छात्रों की कार्यक्रम प्रस्तुति के दौरान भावुक होकर सीनियर छात्रों को विदाई देते हुए आंखें भर गई। कार्यक्रम में मिस्टर एवं मिस फेयरवेल का चयन किया गया जिसमें मिस्टर फेयरवेल अल्तमस एवं मिस फेयरवेल शालिनी को चुना गया जिसका ताज अतिथियों ने पहन कर स्वागत किया। कार्यक्रम में पत्रकार शकील अहमद सहित शुभम जायसवाल, सोमी सिंह, दित्या यादव,नुजहत हिना, साधना , दर्कशा,नौशीन, नंदलाल बैरागी, नंदिनी सोनी, रेनू, खुशनसीब, एमपी वर्मा, मिथिलेश कुमारी आदि शिक्षकों का विशेष योगदान रहा है। विद्यालय प्रशासक शुभम जायसवाल ने कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का आभार जताते हुए सदैव अपेक्षित सहयोग देते रहने की अपील कीहै। विद्यालय से पढ़ाई पूरी करके विद्यालय रहे छात्रों को शुभकामनाएं देकर निरंतर आगे बढ़ते हुए जिला प्रदेश ,देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।