पांचवी नवाचार नर्सिंग क्षेत्र के लिए बहुत ही उपयोगी रही
जिसमें मुख्य अतिथि डॉ० अशोक विश्नोई, डीन, अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती एवलिन पी. कन्नन, महासचिव टी०एन०आई० द्वारा उदघाटन किया गया। इस नवाचार में कई राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों सहित लगभग 24 से अधिक वक्ताओं ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए।
सम्मेलन में 22 राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। संस्था के संस्थापक डॉ० आर०एस० दुबे ने बताया कि इस नवाचार नर्सिंग के क्षेत्र में होने वाले नए-नए शोध पर चर्चा की गयी तथा उसके महत्व पर प्रकाश डाला। नवाचार की आयोजक डॉ० दीप्ति शुक्ला, प्रधानाचार्या, समर्पण इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल साइंसेस, लखनऊ ने बताया कि यह संस्था का पांचवा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन है जो नर्सिंग में होने वाले बदलावों और शोधों पर आधारित रहा। कार्यक्रम के समापन में श्री आलोक कुमार श्रीवास्तव, सचिव उ०प्र० स्टेट मेडिकल फैकल्टी, श्रीमती सुमन सिंह, सी०एन०ओ०, राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, श्रीमती कुमुदिनी मिश्रा, अध्यक्ष टी०एन०आई० उ०प्र० एवं संस्था की ट्रस्टी डॉ० नम्रता पुनीत अवस्थी उपस्थित रहीं।
नवाचार के तीनों दिवस में एरा विश्वविद्यालय एराज मेडिकल कालेज के आई०टी० प्रमुख श्री हरी शंकर जी ने अपना सुसज्जित स्टॉल लगाकर आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस के महत्व पर प्रकाश डाला। तीन दिवसीय इस नवाचार में लगभग 400 से अधिक प्रतिभागियों ने ऑनलाईन / ऑफलाईन प्रतिभाग किया। यह पांचवी नवाचार नर्सिंग क्षेत्र के लिए बहुत ही उपयोगी रही।
