केक क्राफ्ट बाई नीतिका के बैनर तले फ्लेवर फाइट सीजन 2 का फाइनल राउन्ड आयोजित
The final round of Flavor Fight Season 2 was organized under the banner of Cake Craft by Nitika.
Jan 12, 2025, 10:55 IST
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। केक क्राफ्ट बाई नीतिका के बैनर तले आयोजित फ्लेवर फाइट सीजन 2 का फाइनल राउन्ड उत्तर प्रदेश महोत्सव बिठौली चुंगी , सीतापुर रोड में आयोजित किया गया। इस दिलचस्प प्रतियोगिता में पहले स्थान पर प्रिया सर्राफ अभिषेक सिंह दूसरे स्थान पर और तीसरे स्थान पर प्रतिमा तिवारी रही ।
प्रतियोगिता में प्रतिभागियो ने राजस्थानी थाली, मिलेट्स के दही भल्ले, आंवले के लड्डू ,बाजरे की राब, इटेलियन' पास्ता, सेवई कटोरी सहित स्वादिस्ट पकवान तैयार किए थे। इस कार्यक्रम के निर्णायक मण्डल में सेलिब्रिटी शेफ अलका सिंह तोमर, मास्टर शेफ विनीत यादव और मास्टर शेफ नंदिनी दिवाकर रहे। संदीप कौर और निहारिका आहूजा ज्यूरी में थी।
इसमे लखनऊ से 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद रीता राय और अनूप कमल मौजूद थे। इस कार्यक्रम की आयोजिका नीतिका सक्सेना थी और सहआयोजक मनीष सक्सेना, निधि सक्सेना भी उपस्थित रही। इस कार्यक्रम में कुछ टाइटल अवार्ड भी थे जो सुनीता साहू, और गीता प्रजापति, शीलू, सुनीता, तनुष, सुमन मल, शगुन, भूमि, रेनू ,रोहित और नीतू को दिए गए