कपिलश फाउंडेशन, लखनऊ इकाई की प्रथम काव्य गोष्ठी संपन्न

The first poetry symposium of the Kapilash Foundation, Lucknow unit, has concluded.
 
The first poetry symposium of the Kapilash Foundation, Lucknow unit, has concluded.

लखनऊ, 13 दिसंबर 2025:  स्व. कपिलदेव खरे स्मृति विश्व रिकॉर्डधारी संस्था "कपिलश फाउंडेशन, गोलागोकरण नाथ उत्तर प्रदेश, भारत" की लखनऊ इकाई की प्रथम काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। लखनऊ इकाई की अध्यक्षा श्रीमती मीनाक्षी शुक्ला जी के आवास पर आयोजित इस शानदार गोष्ठी की अध्यक्षता श्रीमती नमिता सचान सुंदर जी ने की।

गोष्ठी का शुभारंभ

सर्वप्रथम माँ शारदे की आराधना में श्रीमती नमिता सुंदर सचान, श्रीमती मंजूषा श्रीवास्तव "मृदुल", श्रीमती मीनाक्षी शुक्ला और श्री राजेश मल्होत्रा जी द्वारा माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन किया गया। माँ शारदे की वंदना के साथ ही काव्य गोष्ठी का मनमोहक शुभारंभ हुआ।

कपिलश फाउंडेशन की संरक्षिका श्रीमती नमिता सुंदर जी ने उपस्थित सभी सदस्यों को संस्था के उद्देश्यों और उसके द्वारा किए जा रहे अनेकानेक महत्वपूर्ण कार्यों से अवगत कराया।

काव्य और कला की त्रिवेणी

तत्पश्चात, उपस्थित कवि-कवयित्रियों ने कविता, कुंडलिया, गीत, ग़ज़लों और भजनों की सुंदर प्रस्तुति देकर समां बांध दिया।

गोष्ठी में उपस्थित प्रमुख रचनाकारों के नाम:

  • श्रीमती भावना मौर्या "ग़ज़ल"

  • श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव

  • श्री यश शुक्ला

  • श्रीमती मधू पाठक "माझी"

  • श्री अमन गुप्ता

  • श्रीमती विमला त्रिवेदी

  • श्रीमती सुरभी श्रीवास्तव

  • श्री राजेश मल्होत्रा

  • श्रीमती मंजूषा श्रीवास्तव

  • श्रीमती नमिता सुंदर

  • श्रीमती मीनाक्षी शुक्ला

गोष्ठी का शानदार संचालन श्री राजेश मल्होत्रा जी ने किया।

 आभार और समापन

कार्यक्रम के अंत में, संस्था की संरक्षिका महोदया (श्रीमती नमिता सुंदर) ने सभी की रचनाओं पर अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया देकर रचनाकारों का उत्साहवर्धन किया।लखनऊ इकाई की अध्यक्षा श्रीमती मीनाक्षी शुक्ला जी ने सभी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। इसी के साथ यह प्रथम काव्य गोष्ठी शानदार तरीके से संपन्न हुई।

Tags