सर्व धर्म संस्थानम संगठन की स्थापना दिवस एवं सुभाष चंद्र बोस जयंती पर 23 जनवरी को भव्य समारोह
राय उमानाथ बाली ऑडिटोरियम में होगा आयोजन — मुर्तजा अली
Tue, 13 Jan 2026
लखनऊ, 11 जनवरी 2026। सर्व धर्म संस्थानम संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक मुंशी पुलिया, इंदिरा नगर में आयोजित की गई। बैठक में संगठन के स्थापना दिवस तथा 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। यह कार्यक्रम राय उमानाथ बाली ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री शेखर कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में समाज को एकजुट करने की आवश्यकता को देखते हुए ही सर्व धर्म संस्थानम संगठन का गठन किया गया है। उन्होंने कहा, बदलते सामाजिक परिवेश में सभी धर्मों को एक साझा मंच पर लाना ही संगठन का मूल उद्देश्य है। धर्मों की एकता और अखंडता से ही सामाजिक समरसता मजबूत होगी।”
इस अवसर पर शराब बंदी संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुर्तजा अली ने कहा कि सर्व धर्म संस्थानम संगठन द्वारा उठाया गया यह कदम सामाजिक सौहार्द की दिशा में अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने आश्वस्त किया कि संगठन की इस पहल में उनका पूरा सहयोग रहेगा और सामाजिक समरसता के लिए वे सदैव साथ खड़े रहेंगे।
बैठक में आगामी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया। आयोजकों ने बताया कि 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित यह कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता और अखंडता का प्रतीक होगा।
बैठक में उपस्थित प्रमुख सदस्य
आसीफ किदवई, कुदरत उल्लाह खान, फहीम सिद्दीकी, मोहम्मद अफाक, फहद, फैजुद्दीन सिद्दीकी, हलीमा, प्रमिला मिश्रा, सुनीता श्रीवास्तव सहित कई अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।
