श्री हनुमान मंदिर रानी तालाब सौंदरीकरण हेतु शिलान्यास, सदर विधायक व चेयरमैन ने किया शिलान्यास।
Foundation stone was laid for the beautification of Shri Hanuman Mandir Rani Talab, Sadar MLA and Chairman laid the foundation stone.
Tue, 8 Apr 2025
बलरामपुर। आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के पूरब टोला पूर्वी वार्ड में स्थित बंदन योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 स्वीकृति धनराशि से जनहित में निमार्ण कार्य हनुमान मंदिर निकट रानी तालाब में अवस्थापना सुविधाओं के कार्य का शिलान्यास सदर विधायक पल्टूराम एंव चेयरमैन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू पूजा अर्चना कर कार्य का शुभारम्भ करा।

अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने बताया कि रानी तालाब के शौन्दरीकरण के साथ साथ सम्पर्क पर तुलसीपुर रोड से हनुमान मंदिर, चौराहे का सौन्द्रीकरण,परिक्रमा पथ का निर्माण कार्य,चबूतरे का निर्माण कार्य, हवनकुंड का निर्माण कार्य, विश्रामालय का निर्माण कार्य,लाइट की व्यवस्था होना है।
उक्त अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मिश्र समाजसेवी अधिवक्ता राज कुमार श्रीवास्तव,वरिष्ठ पत्रकार टीबी लाल,सभासद गण सुभाष पाठक,राघवेंद्र कांत सिंह,संदीप मिश्रा,सिद्धार्थ साहू,सुशील साहू,अक्षय शुक्ला,आनंद किशोर गुप्ता,राजेश कश्यप,मनीष तिवारी,विनोद गिरी,मनोज यादव,नंदलाल तिवारी
उपस्थित रहें।
