Powered by myUpchar
कन्याओं का विधिवत पूजन कर उन्हें आत्मीयता और स्नेह के साथ कन्या भोज ग्रहण कराया
After worshipping the girls ritually, they were offered Kanya Bhojan with intimacy and affection
Mon, 7 Apr 2025

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। !!या देवी सर्वभूतेषु 'कन्या' रूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः!!
नवरात्रि के शुभ अवसर पर प. दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत संस्था डूरेबल पॉलीमर प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, लखनऊ के सी.ई.ओ. इ. पी कुमार यादव तथा समस्त स्टाफ द्वारा प्रशिक्षण केंद्र पर हवन और माँ दुर्गा के नौ स्वरूपों की प्रतीक कन्याओं का विधिवत पूजन कर उन्हें आत्मीयता और स्नेह के साथ कन्या भोज ग्रहण कराया गया तथा सामग्री वितरण किया गया।
देवीस्वरूपा इन बच्चियों ने चैत्र नवरात्रि के इस पावन अवसर पर हम सभी को आध्यात्मिक ऊर्जा की अनुपम अनुभूति प्रदान की है।
माँ भगवती सभी के जीवन में सुख, और समृद्धि बनी रहे, यही माँ जगदम्बा से प्रार्थना है।
!! जय माता दी !!