दीप यज्ञ के साथ होगा श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का भव्य समापन

The grand conclusion of the Shrimad Bhagwat Mahapuran Katha will be with Deep Yagna
 
आयोजन का कार्यक्रम: श्रीमद्भागवत कथा समापन समारोह: 📅 10 जून (मंगलवार) ⏰ शाम 6:00 बजे से 7:30 बजे तक  दीप यज्ञ: ⏰ शाम 7:30 बजे से 8:00 बजे तक  आयोजकों द्वारा आभार व्यक्त: ⏰ शाम 8:00 बजे से 8:15 बजे तक  आचार्य बैजनाथ जी का विदाई समारोह: ⏰ शाम 8:15 बजे से 9:00 बजे तक  आयोजन समिति की जानकारी: इस कार्यक्रम की जानकारी श्री राम सेवा समिति के अध्यक्ष एवं संयोजक योगेंद्र अग्रहरि ने साझा की। उन्होंने बताया कि यह आयोजन भक्तों के लिए एक आध्यात्मिक संबल और समाज में धर्म-संस्कारों के प्रचार-प्रसार का माध्यम बना है।  समापन समारोह में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है, जिससे आयोजन स्थल पर भक्तिमय वातावरण बने रहने की आशा है।

बेंगलुरु/लखनऊ डेस्क (प्रत्यूष पाण्डेय)।भोगनहल्ली (पनथुर) स्थित श्री हनुमान-गणेश मंदिर में विगत एक माह से चल रही श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का समापन 10 जून 2025, मंगलवार को दीप यज्ञ के साथ सायंकाल भव्य रूप से किया जाएगा। यह आध्यात्मिक आयोजन 10 मई 2025 से प्रारंभ हुआ था, जिसमें गायत्री परिवार के आचार्य बैजनाथ जी ने कथा के माध्यम से श्रीमद्भागवत की दिव्य अमृतवर्षा की। कथा के दौरान श्रद्धालुओं की उपस्थिति में गायत्री महायज्ञ सहित विविध वैदिक संस्कार भी संपन्न कराए गए।

आयोजन का कार्यक्रम:

  • श्रीमद्भागवत कथा समापन समारोह:
     10 जून (मंगलवार)
     शाम 6:00 बजे से 7:30 बजे तक

  • दीप यज्ञ:
     शाम 7:30 बजे से 8:00 बजे तक

  • आयोजकों द्वारा आभार व्यक्त:
     शाम 8:00 बजे से 8:15 बजे तक

  • आचार्य बैजनाथ जी का विदाई समारोह:
     शाम 8:15 बजे से 9:00 बजे तक

आयोजन समिति की जानकारी:

इस कार्यक्रम की जानकारी श्री राम सेवा समिति के अध्यक्ष एवं संयोजक योगेंद्र अग्रहरि ने साझा की। उन्होंने बताया कि यह आयोजन भक्तों के लिए एक आध्यात्मिक संबल और समाज में धर्म-संस्कारों के प्रचार-प्रसार का माध्यम बना है।

समापन समारोह में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है, जिससे आयोजन स्थल पर भक्तिमय वातावरण बने रहने की आशा है।

Tags