धुसाह स्थित समय माता मंदिर में श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का भव्य समापन, हुआ विशाल भंडारा

Grand conclusion of Shrimad Bhagwat Mahapuran Katha at Samay Mata Mandir in Dhusah, huge feast organized
 
Poiu

बलरामपुर, संवाददाता।   स्थानीय धुसाह ग्राम स्थित समय माता मंदिर में आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण कथा एवं ज्ञान यज्ञ का समापन शनिवार को श्रद्धा और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस पावन अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ क्षेत्र के पूर्व सांसद श्री दद्दन मिश्र ने किया।

पूर्व सांसद ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि देवी भागवत महापुराण का श्रवण व्यक्ति को न केवल मानसिक शांति देता है, बल्कि उसके जीवन के समस्त कष्टों को दूर करने की शक्ति भी प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि यह ग्रंथ आध्यात्मिक ऊर्जा का अद्भुत स्रोत है, और इसके श्रवण मात्र से जीवन में शुभता का संचार होता है।

इस सात दिवसीय कथा का वाचन कथा व्यास पंडित संदीप त्रिपाठी शास्त्री ने अत्यंत भावपूर्ण शैली में किया। समापन दिवस पर कथा व्यास ने पूर्व सांसद श्री मिश्र को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया, वहीं मंदिर प्रबंधक श्री राम नरेश त्रिपाठी ने स्मृति चिह्न स्वरूप पट्टिका भेंटकर उन्हें सम्मान प्रदान किया।
पूर्व सांसद मिश्र ने अपने वक्तव्य में समय माता मंदिर को एक सिद्ध स्थल बताते हुए कहा कि यहाँ की आध्यात्मिक ऊर्जा और श्रद्धालुओं की आस्था इस स्थान को विशेष बनाती है। उन्होंने कहा कि ऐसी पवित्र भूमि पर देवी भागवत कथा का आयोजन अत्यंत कल्याणकारी है और इससे संपूर्ण क्षेत्र में सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार होता है।
इस अवसर पर मंदिर अध्यक्ष अश्विनी कुमार त्रिपाठी, मंत्री विश्वनाथ गुप्ता, आनंद किशोर देव आचार्य, अनिल कुमार मिश्र, अवधेश कुमार द्विवेदी, कृष्ण कुमार शुक्ल, गोविंद त्रिपाठी, लक्ष्मी मिश्र और आशुतोष कुमार मिश्र सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। समापन के उपरांत श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ प्राप्त किया।

Tags