शिव सत्संग मण्डल की भव्य कांवर यात्रा, प्रमुख मार्गों से होकर शिवपुरी धाम पहुंची

The grand Kanwar Yatra of Shiv Satsang Mandal reached Shivpuri Dham via major routes
 
The grand Kanwar Yatra of Shiv Satsang Mandal reached Shivpuri Dham via major routes
हरदोई (अम्बरीष कुमार सक्सेना)।
शिव सत्संग मण्डल द्वारा आयोजित विशाल कांवर यात्रा जनमानस की आस्था का अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करती हुई प्रमुख मार्गों से होते हुए शिवपुरी धाम, हुसैनापुर धौकल की ओर रवाना हुई। यह यात्रा फर्रुखाबाद के घटियाघाट से गंगाजल लेकर प्रारंभ हुई, जो हुल्लापुर, रूपापुर और पाली से होती हुई शाहाबाद में प्रवेश कर गई।

शाहाबाद में पहुंचते ही श्रद्धालु एवं सामाजिक संगठनों ने कांवरियों का पुष्प वर्षा, अबीर-गुलाल और जयकारों के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया। यात्रा का नेतृत्व शिव सत्संग मण्डल के मंडलाध्यक्ष आचार्य अशोक कर रहे थे। विभिन्न गांवों व मोहल्लों से आए कांवरियों ने एकत्र होकर ढोल-नगाड़ों और भव्य झांकियों के साथ मुख्य बाजारों से यात्रा निकाली।

यात्रा के मार्ग में खेड़ा बीबीजई, गिगियानी, चौक, सर्राफा मार्केट, सदर बाजार, बड़ी बाजार, दिलेरगंज, खत्ता जमाल खां, मौलागंज बस स्टैंड और महुआ टोला जैसे प्रमुख स्थल शामिल रहे। पूरे मार्ग में पुलिस बल की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रही। श्रद्धालु भक्तिमय संगीत और डीजे की धुन पर भाव-विभोर होकर नृत्य करते दिखाई दिए।
भक्तों के जोशीले जयकारों — “बोल बम”, “हर-हर महादेव” — से पूरा वातावरण शिवमय हो गया। कांवरियों पर जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई और उनके लिए जलपान व भंडारे की व्यवस्था भी की गई। पाली रोड स्थित इंडेन गैस गोदाम पर मित्र परिवार द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जहाँ कांवरियों ने प्रसाद ग्रहण किया।
पाली तिराहा पर योगेश राजपूत और उनके सहयोगियों द्वारा जलपान की व्यवस्था की गई। वहीं शिवपुरी धाम पहुंचने पर नवनीत गुप्ता द्वारा भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह, भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के सह-जिला संयोजक मुकुल सिंह 'आशा', इंडेन गैस सर्विस के समाजसेवी सुविदानकर सिंह 'पिंटू', भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नवनीत गुप्ता, मित्र परिवार के अनुराग श्रीवास्तव, योगेंद्र यादव, संजय अग्निहोत्री, रमाकांत मौर्य, प्रभाकर बाजपेई, शिवप्रसाद श्रीवास्तव, संतोष कुशवाहा, अनिल सिंह, अनूप शर्मा, आजाद सिंह, पवन रस्तोगी आदि गणमान्य व्यक्तियों ने कांवरियों का श्रद्धापूर्वक स्वागत किया।
पूरे आयोजन को भव्यता प्रदान करने में मण्डल के व्यवस्थापक यमुना प्रसाद, प्रेम कुमार, राम लखन, रामौतार, सत्यम सक्सेना, महात्मा शांतानंद, रमाकांत अवस्थी, भैयालाल सहित अनेक सहयोगियों का विशेष योगदान रहा।

Tags