भव्य कांवड़ यात्रा शाहाबाद नगर के मुख्य मार्गों से निकाली गई
 

The grand Kanwar Yatra was taken out on the main roads of Shahabad city
The grand Kanwar Yatra was taken out on the main roads of Shahabad city

हरदोई(अंबरीष कुमार सक्सेना)  गुरुवार को भव्य कांवड़ यात्रा शाहाबाद के मुख्य मार्गों से निकाली गई।फर्रुखाबाद पांचाल घाट से चलकर यात्रा अपराह्न करीब,12:30 शाहाबाद में प्रवेश हुई। इस कांवर यात्रा का नेतृत्व धर्मवीर यादव ने किया। 

यात्रा नगर मुख्य मार्गों से होते हुए शाहजहाँपुर मार्ग से होते हुए गोला गोकरननाथ मन्दिर के लिए प्रस्थान कर गई।जहाँ सभी श्रद्धालुओं ने महादेव पर जलाभिषेक किया। यात्रा में केसरिया ध्वज लहरा रहे थे। डीजे, ढोल-ताशे के अलावा गावों से आई श्रद्धालुओं की भीड़ कांवड़ यात्रा की शोभा बढ़ा रही थी। इस दौरान जगह जगह लोगों ने कांवड़ यात्रा का स्वागत किया। कांवड़ यात्रा में शामिल महिलाओं ने पीले रंग की साड़ी पहनी जबकि पुरुष श्रद्धालु ओम नमः शिवाय की पोशाक में नजर आए।शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण डी जे पर बज रहे गीत और भजन रहे।जिनकी मनोहारी धुन पर काँवड़िये झूम रहे थे। 

इस अवसर पर ई ओ राम रतन अंबेश,सभासद लक्षमीकांत त्रिपाठी ने काँवरियों का अभिनंदन किया। सभासद रमाकांत मौर्य,रचित गुप्ता आदि ने नगर पालिका परिषद के द्वार के सामने सैकड़ों कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की तथा ठंडे जल के साथ स्वल्पाहार कराया ।इस काँवर यात्रा की सुरक्षा के चाक चौबंद इंतज़ाम कोतवाली शाहाबाद पुलिस ने किये।

Share this story