हरदोई पुलिस ने आई०जी०आर०एस० के प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में माह जनवरी-2025 की रैंकिग में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया
Hardoi Police secured first position in the state in the ranking of January-2025 in the disposal of complaint applications received from IGRS
Tue, 25 Feb 2025

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।जनपद हरदोई द्वारा आई०जी०आर०एस० के प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में माह जनवरी-2025 की रैंकिग में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। माह जनवरी 2025 में जनपद के 24 थाने भी प्रथम स्थान पर रहे।
अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ, जोन लखनऊ द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी मार्तण्ड प्रकाश सिंह, निरीक्षक संजय पांडेय, आरक्षी मुजम्मिल, आरक्षी योगेंद्र प्रताप सिंह, आरक्षी करीमुद्दीन, म0आ0 दीपा व आरक्षी भूपेंद्र कुमार को प्रदत्त सराहनीय प्रशस्ति पत्र पुलिस अधीक्षक, जनपद हरदोई द्वारा प्रदान कर उनके कार्यों की प्रशंसा की गई।